BHOPAL NEWS- फिनिक्स गैस एजेंसी पर कलेक्टर की टीम का छापा, पुलिस थाने में FIR दर्ज

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इंद्रपुरी इलाके में स्थित फिनिक्स डिस्ट्रिब्यूटर्स गैस एजेंसी भोपाल प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस में जिला प्रशासन की टीम ने अचानक छापामार कार्रवाई की। दावा किया है कि जांच के दौरान कई गड़बड़ियां पाई गई हैं। इसके चलते पुलिस थाना पिपलानी में FIR दर्ज करवाई गई है।

फिनिक्स गैस एजेंसी में क्या गड़बड़ी मिली

डिप्टी डायरेक्टर जनसंपर्क श्री राजेश बैन ने बताया कि, जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मीना मालाकार के निर्देशों के अनुसार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती हुमा हुजूर श्री पुष्पराज पाटिल एवं श्री मयंक द्विवेदी के संयुक्त दल द्वारा मेसर्स फिनिक्स डिस्ट्रिब्यूटर्स प्रा.लि. एचपीसीएल इन्द्रपुरी सी-सेक्टर भोपाल की जांच की गई। जांच में निम्न गड़बड़ियां पाई गई:- 
✔ एजेंसी संचालकों द्वारा एजेंसी के कार्यालय एवं गोदाम में स्टॉक भाव बोर्ड अद्यतन संधारित न करना, 
✔ एजेंसी से संलग्न उपभोक्ताओं को समय पर होम डिलेवरी न करना 
✔ उपभोक्ताओं से निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लिया जाना, 
✔ एजेंसी से संलग्न उपभोक्ताओं को गोदाम से सिलेण्डर प्रदाय करने पर होम डिलेवरी रिवेट न देना, 
✔ अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से घरेलू तथा व्यावसायिक गैस सिलेण्डर अनाधिकृत रूप से विक्रय किया जाना, 
✔ गैस एजेंसी के परिसर एवं गोदाम में विस्फोटक अनुज्ञप्ति की तय सीमा से अधिक एलपीजी गैस का अनाधिकृत रूप से भंडारण करना, 
✔ गैस एजेंसी के गोदाम में अन्य बीपीएलसीएल, आईओसीएल कम्पनी के गैस सिलेण्डरों का अवैध संग्रहण करना, 
✔ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत जारी गैस कनेक्शन संबंधित हितग्राही को प्रदान नहीं कर लाभ से वचित करना, 
✔ गैस एजेंसी द्वारा सुरक्षा जांच के नाम पर बिना सुरक्षा जांच किये अवैध राशि वसूली करना पाया गया है।

उक्त अनियमितताओं के चलते एजेंसी के प्रबंधक श्री अजय कार्की तथा गोदाम प्रभारी श्री अरविंद अवस्थी पर द्रविकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध होने से संबंधितों के विरुद्ध बुधवार को पुलिस थाना पिपलानी में अभियोजन की कार्रवाई हेतु प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई गई है। जांच में उक्त एजेंसी से जप्त 3,03,396 /- रूपये की सामग्री के निराकरण हेतु न्यायालय कलेक्टर भोपाल में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

ABOUT PHOENIX DISTRIBUTORS GAS AGENCIES BHOPAL PRIVATE LIMITED

Phoenix Distributors Gas Agencies Bhopal Private Limited is a Private incorporated on 06 May 2013. It is classified as Non-govt company and is registered at Registrar of Companies, Mumbai. Directors of Phoenix Distributors Gas Agencies Bhopal Private Limited are Bimal Lalitsingh Goculdas, Laxmikumar Narottam Goculdas and Mitika Laxmikumar Goculdas.

Phoenix Distributors Gas Agencies Bhopal Private Limited's Email address is sanjeevjoshi59@yahoo.co.in and its registered address is 53/57 LAXMI INSURANCE BUILDING, SIR P. M. ROAD, FORT MUMBAI MH 400001 IN. 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!