भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 1 जुलाई को मध्यप्रदेश के शहडोल आएंगे। भारी बारिश की चेतावनी के चलते 27 जून को निर्धारित शहडोल का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम 1 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
पीएम मोदी के शहडोल कार्यक्रम की नई तारीख
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कल 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया गया था। अब इस कार्यक्रम का आयोजन 1 जुलाई को अपराह्न 3 बजे होगा, जबकि भोपाल का दौरा यथावत रहेगा।
---कल 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया गया था। अब इस कार्यक्रम का आयोजन 1 जुलाई को अपराह्न 3 बजे होगा, जबकि भोपाल का दौरा यथावत रहेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2023
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।