JABALPUR NEWS- 24 ट्रेनों में इकोनामी 3rd AC कोच बढ़ाने का निर्णय

जबलपुर। 
मध्यप्रदेश के जबलपुर से चलने वाली  12 जोड़ी रेल गाडिय़ों में उक्त कोच इस वर्ष के अक्टूबर माह में लगाया जाना है। जिस हेतु पश्चिम मध्य रेल के सम्बंधित विभागों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है। कुल 24 गाडिय़ों में कोच बढ़ाया जाना प्रस्तावित है।

रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेल के स्वामित्व में चलने वाली रेल गाडिय़ों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकॉनमी) का एक कोच स्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया है।

गाड़ी संख्या 12155/12156 रानीकमलापति-हजरतनिजामुद्दीन -रानीकमलापति, 12185/12186 रानीकमलापति-रीवा-रानीकमलापति (रेवांचल एक्सप्रेस), 12121/12122 जबलपुर- हजरतनिजामुद्दीन- जबलपुर (मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस), 12189/12190 जबलपुर-हजरतनिजामुद्दीन-जबलपुर (महाकौशल एक्सप्रेस), 12160/12159 जबलपुर-अमरावती- जबलपुर, 12181/12182 जबलपुर-अजमेर- जबलपुर (दयोदय एक्सप्रेस), 22181/22182 जबलपुर-हजरतनिजामुद्दीन-जबलपुर (गोंडवाना एक्सप्रेस), 12194/12193 जबलपुर-यशवंतपुर- जबलपुर, 11449/11450 जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- जबलपुर, 11464/11463 जबलपुर- वेरावल-जबलपुर, 22192/22191 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर (ओवरनाइट एक्सप्रेस) एवं 11466/11465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस गाडिय़ों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकॉनमी) का एक कोच स्थायी रूप से बढाया जायेगा।

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!