DHSGSU SAGAR ADMISSION- First Counselling का आयोजन कब और कहां, शेड्यूल पढ़िए

Madhya Pradesh Government College admission

डॉ हरिसिंह गौर सागर विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) ने सत्र 2023-24 में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। कम्युनिटी कॉलेज, डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय द्वारा फर्स्ट काउंसलिंग का आयोजन दिनांक 12 और 13 जून 2023 को किया जाएगा।

 काउंसलिंग के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

1. Application Form 
2. मार्क शीट ऑफ 10th एंड 12th क्लास ओरिजिनल मार्कशीट ऑफ क्वालीफाइंग एग्जामिनेशन
3. Caaste Certificate(Sc/St/Obc/Ews)
4. सर्टिफिकेट ऑफ फिजिकली चैलेंज्ड(If Applicable) 

Counselling Date, Time And Venue

डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय द्वारा फर्स्ट काउंसलिंग का आयोजन दिनांक 12 जून 2023 दिन सोमवार को दोपहर सुबह 11:00 बजे से 05:00 के बीच Kanad Building, New Chemistry Building,  डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में किया जाएगा। इसके लिए रिर्पोटिंग टाइम सुबह 9:30 से 11:00 बजे तक रहेगा. फर्स्ट काउंसलिंग के अंतर्गत-7 Courses में प्रवेश के लिए Counselling की जायेगी -
1.Diploma in Fashion Technology designing and management 
2.PG diploma in bioinformatics
3.Diploma in professional Office Executive 4.Diploma Healthcare/ Guidance and Counselling
5.Diploma Psychology of Health and Well- Being 
6.Certificate in Course in Professional Communication 
7.Certificate in Management and Entrepreneurship

इसके अतिरिक्त दिनांक 13 जून 2023 को भी काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिनांक 12 जून 2023 को रिक्त रह गई सीटों के लिए काउंसलिंग की जाएगी। 13 जून 2023 को आयोजित होने वाली काउंसलिंग के लिए दिन, समय, कोर्सेज सभी कुछ सामान रहेगा। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!