DEVI AHILYA UNIVERSITY INDORE EXAM NEWS
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की ओर से दिनांक 5 जून 2023 से 10 जून 2023 तक आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर ने पत्र क्रमांक 2019 द्वारा अधिसूचना जारी कर मई -जून 2023 में आयोजित हो रही स्नातक स्तर प्रथम वर्ष (NEP) एवं BBA/BCA/BBA(HA) /BBA(HM) 6th Semester& 8th Semester की 05 जून 2023 से 10 जून 2023 तक आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाओं को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है। परीक्षा की नवीन तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी।
शेष परीक्षा कार्यक्रम यथावत ही रहेगा। गौरतलब है कि द्वितीय वर्ष वार्षिक पद्धति (Old) की पूरक /भूतपूर्व/ असंस्थागत की समस्त परीक्षाएं अपने पूर्व घोषित समय सारणी अनुसार ही संपादित की जाएंगी। उन्हें कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। Master of Journalism (MJ) वार्षिक परीक्षा मई जून 2023 पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार ही संपादित की जाएगी।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।