Madhya Pradesh Government School education guest teacher
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों के संबंध में मध्य प्रदेश के 52 में से 30 जिलों का जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, निंदा के स्तर तक लापरवाह हो गया है। डीपीआई भोपाल ने पत्र जारी करके निर्धारित किया है कि 4 जून तक जानकारी अपडेट करें।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा- 20 जिलों ने नोडल कर्मचारी की जानकारी नहीं दी
सुश्री भावना दुबे, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण मध्यप्रदेश द्वारा संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को संबोधित पत्र क्रमांक 142 दिनांक 1 जून 2023 में लिखा है कि, संचालनालय के पत्र क्रमांक 126 दिनांक 18 मई 2023 में अतिथि शिक्षक कार्य हेतु चिन्हांकित नोडल कर्मचारी एवं अतिथि शिक्षकों के माह मार्च एवं अप्रैल 2023 तक के विकासखण्ड वार बजट की जानकारी GFMS पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश जारी किये गये है। जिसमें 20 जिले द्वारा नोडल कर्मचारी की जानकारी एवं 30 जिले द्वारा अतिथि शिक्षक मार्च एवं अप्रैल 2023 के बजट की जानकारी GFMS पोर्टल पर अपडेट नही की गई है। जो अत्यन्त खेद का विषय है।
अतः पुनः निर्देशित किया जाता है कि संलग्न लंबित सूची अनुसार जिले में चिन्हांकित नोडल कर्मचारी एवं मार्च एवं अप्रैल 2023 के बजट की जानकारी दिनांक 04.06.2023 तक अनिवार्यतः GFMS पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करे।
वह जिले जिन्होंने मानदेय बजट की जानकारी अपडेट नहीं दी
आगर मालवा अलीराजपुर अनूपपुर अशोक नगर बालाघाट बड़वानी बैतूल भोपाल बुरहानपुर छिंदवाड़ा दमोह दतिया डिंडोरी खंडवा खरगोन मंडला मंदसौर नर्मदा पुरम नरसिंहपुर नीमच निवाड़ी रायसेन राजगढ़ श्योपुर शिवपुरी सीधी सिंगरौली टीकमगढ़ उज्जैन एवं विदिशा।
वह जिले जिन्होंने नोडल कर्मचारी की जानकारी नहीं दी
आगर मालवा अलीराजपुर अनूपपुर बड़वानी बैतूल बुरहानपुर छिंदवाड़ा दमोह दतिया देवास धार डिंडोरी हरदा जबलपुर खरगोन मंडला श्योपुर शिवपुरी सिंगरौली और विदिशा।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।