BHOPAL NEWS- इन इलाकों में प्रॉपर्टी मत लेना, रिमझिम बारिश में भी तालाब बन जाते हैं

यह बिल्कुल सही समय है जब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के उन इलाकों को चिन्हित किया जा सकता है जहां पर बारिश के कारण जलभराव की सबसे ज्यादा समस्या होती है। अभी तो मानसून आया ही नहीं है। प्री मानसून की रिमझिम बारिश हुई थी और शहर के कई इलाकों में सड़कों पर 3 फीट तक पानी आ गया। घरों के अंदर पानी घुस गया। जो लोग रह रहे हैं, वह संघर्ष कर ही रहे हैं परंतु यदि आप संघर्ष नहीं करना चाहते तो इन इलाकों में प्रॉपर्टी खरीदने से पहले सोच विचार जरूर कर लेना। 

भोपाल में सबसे ज्यादा जलभराव वाले इलाके

1. बागसेवनिया थाने और बावड़िया कला ब्रिज के सामने नर्मदापुरम मुख्य मार्ग व सर्विस रोड पर दो से तीन फीट पानी भर गया था। जिससे सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। 
2. हमीदिया रोड पर अल्पना तिराहे पर करीब दो फीट पानी भर गया। जिससे रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-6 की तरफ से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। 
3. हमीदिया रोड पर पेट्रोल पंप के सामने डेढ़ से दो फीट पानी भरा होने से वाहन फंस गए। 
4. सिंधी कालोनी चौराहे पर करीब दो फीट पानी भरा हुआ था, जिससे बैरसिया रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। 

इसके अलावा चूनाभट्टी चौराहा, अल्पना तिराहा, इसरानी मार्केट तिराहा, रायसेन रोड पर भेल कारखाने के सामने, ज्योति टाकीज चौराहा, प्रशासन अकादमी के सामने, हमीदिया समानांतरण रोड, जहांगीराबाद वार्ड कार्यालय के सामने, शिवाजी नगर, डीआईजी बंगला सहित हबीबगंज, छोला, निशातपुरा, रचना नगर और सुभाष नगर अंडरब्रिज में ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से जलभराव हो गया था। यदि मूसलाधार बारिश हुई तो इन इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन जाएगी। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!