---------

BHOPAL NEWS- 5 जून को बिजली कटौती, किन क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई नहीं, पढ़िए

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कई क्षेत्रों में 5 जून, सोमवार को 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इनमें शाहपुरा, बरखेड़ी, बीमाकुंज, सर्व-धर्म, इंद्रपुरी, महाबली समेत कई इलाके शामिल हैं। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते बिजली की सप्लाई नहीं होगी।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को बिजली कंपनी तीन शिफ्ट में मेंटेनेंस करेगी। इस कारण बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। कोलार रोड के इलाकों में सिक्सलेन के चलते सप्लाई नहीं हो सकेगी। यहां बिजली कंपनी पोल शिफ्टिंग करेगी।

इन इलाकों में पड़ेगा असर
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक शाहपुरा, दुर्गा नगर, अशोका सोसायटी, शंकर नगर, डेयरी स्टेट, बरखेड़ी, विवेकानंद कॉलोनी, गैस राहत एरिया एवं आसपास के इलाकों में सप्लाई नहीं होगी।सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आशीर्वाद कॉलोनी, सागर कुंज, बीमाकुंज, फाइन इवेन्यू, बंजारी ए सेक्टर, क्वॉलिटी होम्स, सर्व-धर्म एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक इंद्रपुरी, मंदाकिनी परिसर, महाबली एवं आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस होगा।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });