MP NEWS- हर जिले में दिव्यांगों के लिए स्पेशल स्कूल और काउंसलिंग सेंटर खुलेंगे, नई भर्ती होगी

Bhopal Samachar

Deendayal Disabled Rehabilitation Scheme 

भारत सरकार की दीनदयाल दिव्यांग पुनर्वास योजना के तहत मध्य प्रदेश के सभी जिलों में दिव्यांगों के लिए स्पेशल स्कूल और काउंसलिंग सेंटर खोले जाएंगे। इन सभी में नई भर्ती की जाएगी। प्रत्येक सेंटर में कम से कम 12 कर्मचारियों का स्टाफ होगा। इस प्रकार पूरे मध्यप्रदेश में 600 से अधिक लोगों को नौकरी मिलेगी। 

दीनदयाल दिव्यांग पुनर्वास योजना

इस योजना के तहत दिव्यांग बच्चों की नियमित देखभाल, इलाज एवं पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। प्री स्कूल में 0 से 6 साल तक के बच्चों को सुविधाएं दी जाएंगी। सेंटर में ऑक्यूपेशनल थेरेपी, फिजियोथैरेपी, लैंग्वेज एंड एसआईटी, PCFT, रिहैब एंड स्किल एजुकेशन, जिम, स्पोर्ट्स एक्टिविटी, टीचिंग एंड लर्निंग, कंप्यूटर आदि सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

मध्यप्रदेश में दिव्यांगों के लिए स्पेशल टीचर, डॉक्टर एवं स्टाफ की भर्ती

सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग (Social Justice and Disabled Welfare Department) द्वारा योजना का संचालन किया जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ एंपावरमेंट आफ प्रसेंस विद डिसेबिलिटीज द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है। अब सभी जिलों में सेंटर के लिए स्थान चिन्हित किए जाएंगे और फिर केंद्र सरकार के पास प्रपोजल भेजा जाएगा। प्रपोजल के आधार पर बजट मंजूर होगा। बजट मंजूर होते ही सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और दूसरी तरफ भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!