मध्य प्रदेश में आज के बाद कोई हाथ ठेला जप्त तो नहीं किया जाएगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह- MP NEWS

Madhya Pradesh Chunav politics news 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल में अपने घर पर आयोजित स्ट्रीट वेंडर्स की पंचायत में कहा कि, आज के बाद मध्यप्रदेश में कोई भी हाथ ठेला -रेहड़ी जब नहीं किया जाएगा। 

मध्यप्रदेश में हाथ ठेला पर सब्सिडी मिलेगी: सीएम शिवराज सिंह

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने घर आए हाथ ठेला संचालकों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि, मैं निर्देश दे रहा हूं कि अब किसी का हाथठेला जब्त नहीं किया जाएगा। जिनके पास हाथठेला नहीं है, उसके लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग सब्सिडी पर हाथठेला उपलब्ध कराएगा। 

फेरी वालों से रोज वसूली नहीं होगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हम सामान बेचने जाते हैं, तो कई जगह रोज वसूली का पैसा देना पड़ता है और कई तरह की परेशानियों से हमें गुजरना पड़ता है। हम ये फैसला कर रहे हैं कि मप्र में कहीं भी फेरी वालों से रोज वसूली नहीं होगी, वो तत्काल बंद कर दी जाएगी। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण- प्रमुख अंश एवं घोषणाएं 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री निवास पर नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला चालक, फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की, जो इस प्रकार है:- 
मध्यप्रदेश में कहीं भी किसी भी नगर में स्ट्रीट वेंडर्स से रोज शुल्क वसूली नहीं होगी, यह तत्काल बंद की जाएगी। 
मध्यप्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए नाममात्र का शुल्क लिया जाएगा। 
हाथठेला लगाने के लिए व्यवस्थित और उपयुक्त स्थान तैयार किए जाएंगे। 
कोई भी हाथ ठेला जब्त नहीं होगा। इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नियम बना दिए जाएँ। 
जिनके पास हाथ ठेला नहीं है उनको सब्सिडी पर हाथ ठेला देने की योजना बनाई जाएगी। इसके लिए सरकार 5 हजार रूपए सब्सिडी देगी। 
गाँव से शहर में आने वाले गरीबों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। 
माफिया से छुड़ाई गई 23 हजार एकड़ जमीन पर घर बनाने के लिए पट्टा दिया जाएगा। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });