Madhya Pradesh government school education news
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालय से माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल के माध्यम से आयोजित कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा पास सभी स्टूडेंट के लिए गुड न्यूज़ है। अब परीक्षा पास करने वाले सभी स्टूडेंट सुपर 100 योजना के तहत संचालित फ्री कोचिंग के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं।सुपर 100 योजना- 70% की शर्त समाप्त
ग्वालियर के जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार ने कंफर्म किया है कि इसके संबंध में निर्देश प्राप्त हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले केवल 70% या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ही सुपर 100 योजना के तहत संचालित फ्री कोचिंग में एंट्रेंस एग्जाम देने का मौका मिलता था। साल 2023 में स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा 70% प्राप्तांक की अनिवार्य शर्त हटा दी गई है।
मध्य प्रदेश की सुपर 100 योजना क्या है
इस योजना के तहत इंदौर एवं भोपाल में कक्षा 11 एवं कक्षा 12 की पढ़ाई के साथ-साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए फाउंडेशन आदि प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। इसके बदले में स्टूडेंट से कोई फीस नहीं ली जाती।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।