Madhya Pradesh Congress politics news
मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के एकमात्र सांसद श्री नकुल नाथ अब आधिकारिक तौर पर मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के टॉप टेन नेताओं में शामिल हो गए हैं। उन्होंन सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह जैसे नेताओं को काफी पीछे छोड़ दिया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 11 ताकतवर नेताओं के नाम
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दिल्ली स्थित ऑफिस में आज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। इस मीटिंग में सिर्फ 16 चुनिंदा पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें मध्य प्रदेश से नंबर वन पर श्री कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष, नंबर दो पर श्री दिग्विजय सिंह संचालन समिति के सदस्य, डॉक्टर गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष, श्री कांतिलाल भूरिया, श्री सुरेश पचौरी, श्री अरुण यादव, श्री अजय सिंह राहुल, श्री विवेक तंखा, श्री राजमणि पटेल, श्री नकुल नाथ और 11वीं नंबर पर श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति का नाम है।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के एकमात्र सांसद हैं नकुल नाथ
उल्लेखनीय है कि श्री नकुल नाथ, मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के एकमात्र सांसद है। उनके पिता श्री कमलनाथ पिछले 40 वर्षों से सक्रिय राजनीति में है। इसलिए नकुल नाथ का पोलिटिकल एक्सपीरियंस 40 वर्ष के गिना जा सकता है। क्योंकि बचपन से ही श्री नकुल नाथ, अपने पिता श्री कमलनाथ के साथ हैं एवं उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं। माना जाता है कि मध्य प्रदेश में श्री कमलनाथ के बाद श्री नकुल नाथ ही कांग्रेस पार्टी के मुखिया होंगे।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।