DAVV NEWS- कर्मचारियों की हड़ताल के कारण पेपर स्थगित, 40 हजार विद्यार्थी प्रभावित

DEVI AHILYA VISHWAVIDYALAYA UG EXAM NOTIFICATION

इंदौर।
मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय परीक्षा प्रबंधन स्नातक प्रथम वर्ष के कुछ प्रश्न पत्रों को स्थगित कर दिया है। जिसके कारण लगभग 40000 विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं। जिन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। वह 27 से 31 मई के बीच होने वाली थी। 

कर्मचारियों की हड़ताल के चलते रिजल्ट का काम प्रभावित

प्रदेशभर के विश्वविद्यालय में पदस्थ कर्मचारी इन दिनों हड़ताल पर हैं। डीएवीवी में भी कर्मचारियों ने काम बंद कर रखा है। इसके चलते परीक्षा से लेकर रिजल्ट से जुड़े कार्य प्रभावित होने लगे हैं। जिसके चलते बीए-बीकाम और बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा के तीन-तीन पेपर  पेपर आगे बढ़ाए गए हैं। 

अधिकारियों के मुताबिक, कर्मचारी हड़ताल पर होने से दूसरे शहरों में पेपर को सेंटर तक पहुंचाना थोड़ा मुश्किल है। इस वजह से पेपरों की तारीख आगे बढ़ाई है। इनका नया टाइम टेबल अगले कुछ दिनों में तैयार कर जारी होगा। वैसे बीए, बीकाम, बीएससी ओल्ड स्कीम परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया है। पूर्व में निर्धारित टाइम टेबल के आधार पर परीक्षा करवाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें तथा पीडीएफ डाउनलोड कर अधिसूचना पढ़ें

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!