भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (BU) में कर्मचारियों के आंदोलन से प्रदेश के अनेक विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी, क्योंकि कर्मचारियों के आंदोलन के कारण परीक्षाओं के प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच सकीं।
शैक्षणिक विभाग की स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कोर्सेस की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसमें एमए, एमकाम, एमएससी सेकंड ईयर, चतुर्थ सेमेस्टर और अन्य डिप्लोमा कोर्सेस या सर्टिफिकेट कोर्सेस की 31 मई से पांच जून तक होने वाली परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए निरस्त की गई हैं। विवि के सभी कर्मचारी शाम चार बजे तक कामकाज बंद कर रहे हैं। मुश्किल से हर रोज एक घंटा काम हो रहा है।
अब कर्मचारी दो जून से विवि में कामकाज पूरी तरह से बंद करने की तैयारी में हैं। ऐसा हुआ तो विद्यार्थियों पर इसका असर पड़ेगा। बीयू के कर्मचारी अगर दो जून से कामकाज बंद करेंगे तो कई कार्य प्रभावित होंगे। डुप्लीकेट मार्कशीट, डिग्री, जून के बाद की सभी परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ेगी। सत्यापन, माइग्रेशन, पात्रता प्रमाणपत्र आदि नहीं निकल पाएंगे। ऐसे विद्यार्थियों के रिजल्ट अटकेंगे। मूल्यांकन कार्य प्रभावित होने से करीब एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी प्रभावित होंगे।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।