Bihar Public Service Commission, patna
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि शिक्षा विभाग बिहार के अंतर्गत विद्यालय अध्यापक के कुल 170461 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य भारतीय नागरिक तथा बिहार राज्य के स्थाई निवासी उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन भरने की प्रक्रिया दिनांक 15 जून 2023 से प्रारंभ होगी एवं ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 12 जुलाई 2023 घोषित की गई है।
Bihar government teachers vacancy
उपर्युक्त विज्ञापन के संबंध में विस्तृत सूचना / विवरणी एवं जानकारी आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है। ऑनलाइन आवेदन भरने से संबंधित आवश्यक (विस्तृत) निर्देश आयोग के आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in/ www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि से प्रदर्शित की जायेगी।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के पूर्व वेबसाईट पर प्रदर्शित विस्तृत विज्ञापन एवं ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु आवश्यक एवं विस्तृत निर्देश का भली-भाँति अध्ययन कर लेंगे। यह जानकारी दिनांक 30.5.2023 को संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा जारी की गई।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।