वसुधैव कुटुंबकम मूल मंत्र वाले भारतवर्ष में 'विश्व परिवार दिवस' कोई महत्वपूर्ण अवसर नहीं हो सकता परंतु वसुधैव कुटुंबकम का मूल मंत्र भूल चुके भारत देश में 'विश्व परिवार दिवस' सबसे महत्वपूर्ण दिन हो जाता है, तो आइए आज अपन भी विश्व परिवार दिवस मनाते हैं।
15 th May: How to Celebrate International Families Day
बच्चे हों चाहे, बूढ़े हों, चाहे जवान, परिवार तो सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है और PANDEMIC समय में तो परिवार और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया था। विज्ञान की भाषा में देखें तो परिवार एक ऐसी प्रयोगशाला जहां धर्म, ज्ञान-विज्ञान, रीति-रिवाज़, परंपरा, प्यार, लड़ाई-झगडा हर प्रकार का प्रयोग किये जाते हैं और ज्यादातर अविष्कार परिवार में होने वाली किसी घटना से ही जन्म लेते हैं। शास्त्रों में यह स्वीकार किया गया है कि मनुष्य के संतुलित विकास के लिए परिवार अत्यंत आवश्यक है।
विश्व परिवार दिवस कैसे मनाए, क्या करें
- परिवार में हर सदस्य किसी न किसी दूसरे सदस्य में हर रोज कोई ना कोई नई कमी ढूंढ निकालता है। आज अपन परिवार के सभी सदस्यों में कम से कम एक अच्छी बात को ढूंढते हैं और उसके लिए उसकी प्रशंसा करेंगे।
- परिवार का कोई सदस्य यदि कहीं दूर है तो आज उसे नजदीकी का एहसास कराएं। कुछ पुरानी यादें ताजा करें।
- लंच या डिनर के समय मोबाइल फोन और टेलीविजन को बंद कर दें। एक दूसरे से अच्छी बातें करें।
- कल्पना करें कि यदि परिवार ना होता तो हम क्या होते हैं और कहां होते।
- याद करें कि परिवार ने मुझे क्या दिया है।
- यदि कहीं कोई ऐसा व्यक्ति संपर्क में हैं जिसका परिवार नहीं है, तो आज अपन उसके परिवार का एक सदस्य बन जाए।
- आज चॉकलेट चिप डे भी है, क्यों ना परिवार वाले हैं चॉकलेट पार्टी कर लें।
- परिवार से दूर अकेले और गुमसुम इंसान को एक चॉकलेट तो दे ही सकते हैं।
- वैसे आज लर्न टू स्विम डे भी है, चलो इस बहाने फैमिली के साथ वाटर पार्क प्लान करें।
यह सारे टिप्स आपके दिमाग के केमिकल को एक्टिवेट करने के लिए थे, आपको क्या करना है यह डिसीजन आपने कर लिया होगा। क्योंकि परिवार आपका है और आपको पता है कि आपके परिवार को क्या पसंद है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।