Small Business Ideas- खाली बैग से 50 हजार महीने का नेट प्रॉफिट, पूंजी मात्र 3 लाख रुपए

Best Low investment high profit business ideas 

सारी दुनिया के सफल बिजनेसमैन, अपना स्टार्टअप शुरू करने वाले लोगों को हमेशा एक ही बात समझाते हैं। यदि आप किसी की प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं, यदि आप लोगों को उनकी जरूरत का सामान दे सकते हैं तो आपकी सफलता की संभावना 100% होती है। चलिए आज अपन लोगों की कोई प्रॉब्लम सर्च करते हैं और उसको सॉल्व करके अपना न्यू एंड यूनिक स्टार्टअप बनाते हैं।

Public Problems, Business Opportunity

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की तरफ देखिए। हजारों लाखों लोग हर रोज अपने घर से यात्रा पर निकलते हैं लेकिन इनमें से 90% लोग साल भर में 2-4 बार ही किसी यात्रा पर जाते हैं। कभी परिवार का एक व्यक्ति जाता है और कभी पूरा परिवार साथ जाता है। जब एक व्यक्ति जाता है तो उसे छोटे बैग की जरूरत होती है और जब पूरा परिवार साथ जाता है तो बड़े ट्रॉली बैग की जरूरत होती है। कई बार कामकाजी महिला और पुरुषों को किसी कॉन्फ्रेंस में जाना होता है। अपना लैपटॉप ले जाना है, मन करता है कोई लग्जरी लैपटॉप बैग हो परंतु साल में सिर्फ 1 दिन के लिए इतना पैसा खर्च करना ठीक नहीं है। कुछ साल पहले तक लोग एक दूसरे की मदद करते थे। अपना बैग दे दिया करते थे परंतु अब ऐसा नहीं होता। चलिए कुछ करते हैं, लोगों की इस प्रॉब्लम को सॉल्व करके अपन अपना इनोवेटिव बिजनेस स्टार्ट करते हैं। 

New Business Plan

✔ नाम आप कुछ भी रख सकते हैं परंतु उसके नीचे यह लाइन TRAVEL BAGS SALES-PURCHASE-RENTAL जरूर लिखी होनी चाहिए। 
✔ आप समझ गए होंगे, अपन क्या करने वाले हैं। 
✔ बस शहर की किसी भी रेजिडेंशियल एरिया में जहां लोग आसानी से आ जा सकें, एक 1 BHK चाहिए। 
✔ ग्राउंड फ्लोर पर मिल जाए तो बहुत बढ़िया है। 
✔ जब तक आपकी बिजनेस फर्म का रजिस्ट्रेशन और प्रॉपर्टी की सर्च पूरी होगी तब तक एक सर्वे और करना है। 
✔ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जाकर खड़े हो जाना है और देखना है कि सबसे ज्यादा लोग किस साइज का बैग इस्तेमाल करते हैं। 
✔ अब डायरेक्ट कंपनी या डीलर से बढ़िया ब्रांड के बैग खरीदने हैं। 
✔ यह बैग अपन लोगों को यात्रा के लिए किराए पर उपलब्ध कराएंगे। 
✔ इसके साथ ही बिक्री के लिए भी उपलब्ध होंगे और बढ़िया कंडीशन में लोगों के यूज्ड बैग खरीदने का काम भी करेंगे। 
✔ इस तरह से अपन 3 प्रकार से प्रॉफिट बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन अपना मूल बिज़नेस ट्रैवल बैग रेंटल है। 

ग्राहक कहां से मिलेंगे

इंस्टाग्राम, फेसबुक मार्केटप्लेस, फेसबुक पेज, व्हाट्सएप ग्रुप, यूट्यूब चैनल, गूगल बिजनेस, गूगल मैप, ऑनलाइन डायरेक्टरी, टेलीग्राम चैनल सभी पर एक्टिव हो जाएंगे। इससे लोगों को पता चलेगा और यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो पता चलने पर हर कोई कम से कम एक बार ट्राई करना जरूर चाहेगा। किसी के भी घर में सभी साइज के बैग नहीं होते और जैसा कि ऊपर बताया सब के पड़ोसी आजकल अच्छे भी नहीं होते। 

प्रॉफिट कितना होगा

  • अपन मान लेते हैं कि एक बैग की औसत कीमत ₹3000 पड़ेगी। 
  • इस प्रकार 100 बैग की कीमत ₹3 लाख पड़ेगी। 
  • भारत के किसी भी शहर से यात्रा पर जाने वाले लोगों की संख्या की तुलना में यह संख्या बहुत कम है। 
  • फिर भी अपन मान लेते हैं कि हर रोज केवल 50 बैग किराए पर जाएंगे। 
  • बैग का किराया उसके साइज और कंपनी के आधार पर निर्धारित होगा। 
  • अपन औसत मान लेते हैं कि एक बैग का किराया ₹50 प्रतिदिन मिलेगा। 
  • 50X50=2500 रुपए प्रतिदिन। 
  • ₹2500X30 दिन= ₹75000 महीना। 
  • इसमें से ₹25000 1BHK का किराया, बिजली बिल और दूसरे खर्चों के लिए निकाल देंगे तब भी ₹50000 कर नेट प्रॉफिट तो बनेगा ही। 

जैसे-जैसे डिमांड बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे अपन BAGS की संख्या बढ़ाते चले जाएंगे। उसी प्रॉपर्टी में अपनी इनकम बढ़ती चली जाएगी। केवल एक बात का ध्यान रखना है कि अपने पास सभी BAG ब्रांडेड होनी चाहिए, और सभी साइज में उपलब्ध होनी चाहिए। तभी अच्छा किराया मिलेगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!