MP BOARD EXAM का मूल्यांकन अटका, रिजल्ट गड़बड़ या लेट होने की संभावना - NEWS TODAY

Madhya Pradesh Board of Secondary Education exam result news 

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश और लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा को संपन्न हो गई परंतु अब उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं हो पा रही है, क्योंकि लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत आने वाली संस्थाओं के प्रमुखों ने शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए कार्यमुक्त ही नहीं किया। लड़ाई का लेवल क्या है, इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2 दिन से मूल्यांकन लगभग ठप पड़ा हुआ है और बात चारदीवारी से निकलकर चौराहे पर आ गई है। 

मध्यप्रदेश में शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के लिए कार्य मुक्त नहीं किया जा रहा

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल के परीक्षा नियंत्रक ने आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के नाम आज एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बताया है कि, कक्षा 10 हाईस्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 की अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दिनांक 18 मार्च 2023 से प्रारंभ हो चुका है। प्राचार्य / मूल्यांकन अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है मूल्यांकन केन्द्रों पर हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु मूल्यांकनकर्ता उपस्थित नहीं हो रहे है। जिसके कारण मूल्यांकन कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न नहीं हो रहा है। ज्ञात हुआ है कि सीएम राइज स्कूल एवं अन्य संस्था प्राचार्यो द्वारा अपने शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य हेतु कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है। 

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट लेट होने की संभावना

अतः अनुरोध है कि जिले की समन्वय संस्थाओं पर हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 के मूल्यांकन कार्य हेतु सीएम राइज संस्थाओं में पदस्थ शिक्षकों एवं अन्य संबंधित संस्थाओं के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य हेतु अनुमति देने तथा कार्यमुक्त करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें, जिससे मूल्यांकन कार्य समय-सीमा में समाप्त हो सके तथा निर्धारित समयावधि में परीक्षाफल घोषित किया जा सके। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!