INDORE NEWS- कलेक्टर कार्यालय में किस काम के लिए किस डिप्टी कलेक्टर से मिलना है, यहां पढ़िए

Bhopal Samachar
0
इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी इंदौर जिले में पदस्थ नए डिप्टी कलेक्टरों को प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से विभिन्न शाखाओं का प्रभार सौंपा है। उल्लेखनीय है कि यह सभी अधिकारी हाल ही में पदोन्नत किए गए हैं। 

प्रमोशन के बदले प्रभार के बाद बने डिप्टी कलेक्टरों के बीच कार्य विभाजन

  • प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री विनोद राठौर को जीएमएफसी, लोक सूचना अधिकारी, सदर वसूल शाखा, प्रोटोकॉल सहायक सत्कार अधिकारी, विधानसभा संबंधी कार्य के सहायक नोडल अधिकारी, कॉल सेंटर के नोडल अधिकारी, महाराष्ट्र साहित्य सभा के पर्यवेक्षण अधिकारी का प्रभार सौंपा है। 
  • प्रभारी डिप्टी कलेक्टर डॉ. निधि वर्मा को नजूल शाखा, पुनर्वास, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भू-अर्जन के मुआवजा प्रकरण के भुगतान, लोकायुक्त, आर्थिक अपराध अन्वेषण संबंधी कार्रवाई तथा लोकल बॉडी शाखाओं का कार्य दिया गया है।
  • प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका चौरसिया को नजारत शाखा, कॉलोनी सेल शाखा, कलेक्टर सहभागिता समिति एवं कलेक्टर हेल्पलाइन समाधान समिति, आवक-जावक शाखा एवं प्रतिलिपि शाखा का कार्य दिया गया है।

  • प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री अजय भूषण शुक्ला को शिकायत शाखा, प्रभारी एवं अन्य मंत्री एवं संभागायुक्त से प्राप्त शिकायतों के निराकरण, पीजीआर शाखा, पेयजल, ऑडिट शाखा, एनजीटी शाखा, चरित्र सत्यापन शाखा, विभागीय जांच शाखा, जेसी शाखा तथा मुकदमा नीति शाखा का कार्य दिया गया है।
  • प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिंह धार्वे को वरिष्ठ लिपिक शाखा, रेडक्रॉस शाखा, इंदौर सीएसआर फाउंडेशन संबंधी कार्य, पीसीपीएनडीटी एक्ट शाखा, राज्य बीमारी सहायता एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रकरणों के निराकरण तथा राहत शाखा का कार्य दिया गया है।
  • प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री सीमा कनेश मौर्य को जनसुनवाई, समाधान ऑनलाइन, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन शाखा, भू-अर्जन शाखा, लोक सेवा गारंटी शाखा, ई-ऑफिस कार्यप्रणाली का क्रियान्वयन तथा ई-गवर्नेस शाखा का कार्य दिया गया है। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!