छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता डॉ. नंद कुमार साय ने इस्तीफा दिया, पढ़िए ऐसा क्या हुआ

Chhattisgarh Chunav politics news 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है। छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभावी आदिवासी नेता डॉ नंद कुमार साय पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। डॉ नंदकुमार ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव को अपना लिखित इस्तीफा भेजा। 

डॉ. नंद कुमार साय के इस्तीफे के प्रमुख बिंदु

  • अपनी ही पार्टी के लोग मेरी छवि धूमिल करने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। 
  • पार्टी में मेरे प्रति बंधुओं ने मुझ पर मिथ्या आरोप लगाए, मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाई। 
कुल मिलाकर डॉ नंदकुमार साय ने पार्टी की पॉलिसी एवं नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठाया परंतु पार्टी के भीतर बढ़ती गुटबाजी को टारगेट किया। 

भारतीय जनता पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह स्थिति पूरे छत्तीसगढ़ में है। लोगों को विश्वास हो गया है कि भारत देश और छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी का अनिश्चित काल तक शासन रहेगा इसलिए लालची और मौकापरस्त लोग तेजी से सक्रिय हो गए हैं। वह एक-एक करके भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित कर रहे हैं ताकि मूल भाजपा के कार्यकर्ता या तो निष्क्रिय हो जाएं या फिर इस्तीफा देकर पार्टी से बाहर हो जाएं और पार्टी का नेतृत्व उनके ऊपर डिपेंड हो जाए। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !