भोपाल। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के बीच में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 19 जिलों में रिक्त पदों की जानकारी में संशोधन किया गया है। श्री अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षक संशोधित रिक्तियां जारी की गई है। उनके हस्ताक्षर के साथ दिनांक का उल्लेख नहीं है।
MP NEWS- School Education Department, Primary Teacher Revised Vacancies
श्री अभय वर्मा आयुक्त द्वारा बताया गया है कि पूर्व में जारी रिक्तियों में शहडोल जिले में रिक्तियां उपलब्ध ना होने एवं सिंगरौली जिले में टंकण त्रुटि के कारण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आंकड़ों में आपसी परिवर्तन हो जाने से जानकारी त्रुटिपूर्ण प्रदर्शित हो गई थी। त्रुटि सुधार उपरांत सिंगरौली जिले के जिला रोहतक के आधार पर रिक्तियों को संशोधित किया गया है। विज्ञापित 7429 रिक्तियां जारी कर दी गई है। इनके आधार पर ही शाला विकल्प चयन हेतु सूची जारी की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सिंगरौली शिवपुरी छतरपुर गुना उमरिया शहडोल मुरैना सीधी हरदा अशोक नगर कटनी पन्ना खंडवा रायसेन नरसिंहपुर बुरहानपुर उज्जैन सागर एवं दमोह जिला में रिक्तियों में संशोधन हुआ है। अधिक जानकारी के लिए कृपया TRC MPONLINE पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्टर लिंग की मदद से आप TRC MPONLINE पोर्टल के यूआरएल पर पहुंच जाएंगे जहां स्कूल शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षक संशोधित रिक्तियां दस्तावेज अपलोड किया गया है। सलाह दी जाती है कि कृपया PDF FILE DOWNLOAD कर लें ताकि सनद रहे और वक्त जरूरत काम आवे।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।