TIT COLLEGE BHOPAL से पासआउट है NHM नर्स भर्ती पेपर लीक रैकेट का सरगना - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
ग्वालियर पुलिस ने NHM संविदा स्टाफ नर्सिंग भर्ती पेपर लीक कांड गिरोह के सरगना पुष्कर पांडे और मास्टरमाइंड राजीव नारायण मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि यह पूरा गिरोह पिछले कई सालों से भोपाल में रह रहा था। मास्टरमाइंड राजीव नारायण मिश्रा ने टीआईटी कॉलेज भोपाल से BTech (आईटी ब्रांच) किया है। पढ़ाई के दौरान ही उसने पेपर लीक करने का काम शुरू कर दिया था। 

पुलिस ने बताया कि तरुणेश अरजरिया, जिसके ईमेल पर पेपर आउट होकर आया था। वह साल 2015 से भोपाल के इंद्रपुरी इलाके में रह रहा था। उसने भी अपनी पढ़ाई भोपाल में ही की है जबकि पुष्कर पांडे पिछले 2 सालों से इनके साथ रह रहा था। पुष्कर पांडे ग्वालियर का नेटवर्क देख रहा था जबकि राजीव नारायण मिश्रा सागर के नेटवर्क संचालित करता था। पुलिस ने इस मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से तीन ग्वालियर के रहने वाले हैं। 

GWALIOR NHM स्टाफ नर्सिंग भर्ती पेपर लीक कांड में गिरफ्तार लोगों के नाम

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने गैंग के 13 सदस्यों को अभी तक इस रैकेट में पकड़ा है, इनमें धनंजय पुत्र सुशील पांडे रानीपुर प्रयागराज उत्तर प्रदेश, रजनीश उर्फ रवि पुत्र रमेश जाट, जोगिंदर पुत्र रामचंद्र जाट निवासी सोनीपत हरियाणा, ऋषिकांत पुत्र रामभरोसे त्यागी महलगांव ग्वालियर, सौरभ पुत्र अवधेश तिवारी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, मनीष पुत्र शिवकुमार पासवान नालंदा बिहार, विपिन पुत्र वीरेंद्र शर्मा अटेर भिंड, दीपू पुत्र सतराम पांडे निवासी नारायण विहार कॉलोनी थाना गोला का मंदिर ग्वालियर हैं। इसके बाद अमित गहरवार और जयपुर से प्रेम प्रकाश उर्फ प्रेम खींची को भी पुलिस ने पकड़ा था। 9 मार्च को पुलिस ने मास्टर माइंड राजीव नारायण मिश्रा उर्फ आरएन व पुष्कर पांडे को गिरफ्तार किया था। 10 मार्च को 13वां आरोपी पन्ना निवासी तरुणेश अरजरिया पकड़ा गया। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!