Small Business Ideas- मात्र डेढ़ लाख में आपका SK सारे शहर में घूम-घूमकर 1 हजार रोज कमाएगा

Best Low investment high profit business ideas

इन्वेस्टमेंट कम हो या ज्यादा लेकिन बिल गेट्स से लेकर एलन मस्क तक हर कोई कहता है कि यदि आपका बिजनेस किसी प्रॉब्लम को सॉल्व कर रहा है तो उसके सक्सेस होने के चांसेस सबसे ज्यादा होते हैं। इसीलिए आज अपन एक ऐसा बिजनेस आइडिया प्लान करेंगे जो किसी प्रॉब्लम को सॉल्व करेगा। इसमें हाईएस्ट इन्वेस्टमेंट ₹150000 है और एवरेज मंथली इनकम ₹30000 आसानी से हो सकती है। 

Problem statement and business opportunity

पोलिंग बूथ पर जाकर वोटर आईडी के लिए अप्लाई करना हो। स्कूल कॉलेज में एडमिशन। किसी भी प्रकार की सरकारी योजना के लिए आवेदन करना हो, एक प्रॉब्लम अक्सर आ जाती है। डाक्यूमेंट्स के प्रिंटआउट और फोटो कॉपी के लिए 10-20 कदम की दूरी पर कोई ऑप्शन नहीं होता। काफी दूर जाने पर कहीं कोई विकल्प मिलता है तो उसकी फीस कष्ट देती है। कई बार प्रिंट क्वालिटी भी अच्छी नहीं होती। चलिए अपने इस प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं और इसे अपनी बिजनेस अपॉर्चुनिटी बनाते हैं। 

Business plan point to point

  • सबसे पहले अपन को 4 चीजें चाहिए। 
  • Loader electric scooter 
  • Laptop with high battery backup window 10
  • Portable wireless Bluetooth printer 
  • Foldable chair
  • इन चीजों की मदद से अपन किसी भी जगह पर ONLINE SEVA KENDRA शुरू कर सकते हैं। 
  • चाहे तो एक शानदार Umbrella अथवा Canopy भी लगा सकते हैं। 
  • किसी पेड़ के नीचे, किसी चाय की दुकान के पास खाली जगह में, या फिर कैंपस में जहां जैसी जगह मिले वैसा सेटअप बना सकते हैं। 
  • बस केवल यह पता करना है कि कहां पर भीड़ लगने वाली है। 
  • किसी को ऑनलाइन अप्लाई करना है, किसी को प्रिंटआउट चाहिए और कोई फोटो कॉपी कराना चाहता है। 
  • अपन सब कुछ कर सकते हैं और काम खत्म होने के बाद अपनी पूरी दुकान के साथ अपने घर वापस लौट सकते हैं। 

यदि आप लोगों का समय बचा रहे हैं। अच्छी तरीके से बातचीत कर रहे हैं। प्रिंटिंग क्वालिटी अच्छी है तो लोगों को थोड़ा ज्यादा सर्विस चार्ज देने में भी समस्या नहीं होती। भारत के हर शहर में कुछ सरकारी ऑफिस तो ऐसे होते हैं जहां पर 1 किलोमीटर तक कोई सेवा केंद्र नहीं होता। आप चाहे तो एक से अधिक सेटअप बनाकर कई जगह पर लगा सकते हैं। आपको बिजनेस मिल जाएगा और कुछ लोगों को नौकरी मिल जाएगी। एक बार लोगों को पता चल गया तो फिर वह लोग आपको खुद तारीखों के बारे में बताने लगेंगे। उनके यहां का फॉर्म भरने वाले हैं, कब भीड़ लगने वाली है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !