MP NEWS- जबलपुर से मैहर के लिए 14 नवरात्रि स्पेशल ट्रेन, लिस्ट पढ़िए - NAVRATRI SPECIAL

जबलपुर।
 चैत्र नवरात्र पर्व पर मां शारदा के दर्शन किए जा रहे भक्तों की सुविधाओं के लिए जबलपुर से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रेल प्रशासन द्वारा कल से 5 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। 

माँ शारदा के भक्तों के लिये रेलवे का तोहफा, मैहर स्टेशन पर रुकेंगी 14 ट्रेनें 

✔ LTT-गोरखपुर-LTT गोदान एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस सहित 7 जोड़ी ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का स्टॉपेज दिया जा रहा है। 
✔ गाड़ी संख्या 12293 एलटीटी-प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 08:10/08:15 बजे रहेगा। 
✔ गाड़ी संख्या 12294 प्रयागराज-एलटीटी दुरंतो एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 21:30/21:35 बजे रहेगा।
✔ गाड़ी संख्या 11055 एलटीटी-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 03:25/03:30 बजे रहेगा। 
✔ गाड़ी संख्या 11056 गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 20:55/21:00 बजे रहेगा। 
✔ गाड़ी संख्या 11059 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 03:25/03:30 बजे रहेगा। 
✔ गाड़ी संख्या 11060 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 20:55/21:00 बजे रहेगा। 
✔ गाड़ी संख्या 12669 चैन्नई-छपरा गंगाकावेरी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 21:10/21:15 बजे रहेगा। 
✔ गाड़ी संख्या 12670 छपरा-चैन्नई गंगाकावेरी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 07:35/07:40 बजे रहेगा। 
✔ गाड़ी संख्या 19051 बलसाड़-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 15:35/15:40 बजे रहेगा। 
✔ गाड़ी संख्या 19052 मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 11:55/12:00 बजे रहेगा। 
✔ गाड़ी संख्या 15945 एलटीटी-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 01:05/01:10 बजे रहेगा। 
✔ गाड़ी संख्या 15946 डिब्रुगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 23:20/23:25 बजे रहेगा। 
✔ गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 02:35/02:40 बजे रहेगा। 
✔ गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्तीगंगा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 22:45/22:50 बजे रहेगा। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!