Madhya Pradesh Public Service Commission, indore द्वारा Principal Grade - I / Deputy Director / Principal Grade – II/ Assistant Director (Technical) Exam 2023 के लिए Exam Plan and Syllabus जारी कर दिया है। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक का उपयोग भी कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर- तकनीकी शिक्षा विभाग में भर्ती
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग हेतु प्राचार्य प्रथम श्रेणी, उपसंचालक, प्राचार्य द्वितीय श्रेणी एवं सहायक संचालक (तकनीकी) 2023 के लिए परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। खंड-अ 150 नंबर और खंड-ब 300 होगा। इंटरव्यू के लिए 50 नंबर निर्धारित किए गए हैं।
प्रश्नपत्र योजना, चयन प्रक्रिया एवं पाठ्यक्रम के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक की मदद से आप ऑफिशल वेबसाइट के उस यूआरएल रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां Exam Plan and Syllabus - Principal Grade - I / Deputy Director / Principal Grade – II/ Assistant Director (Technical) Exam 2023 अपलोड किया गया है। सलाह दी जाती है कि कृपया PDF FILE DOWNLOAD करें ताकि सनद रहे और वक्त जरूरत काम आवे।