Madhya Pradesh school education mahaveer Jayanti exams order
मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती की छुट्टी घोषित की गई थी परंतु स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा घोषित छुट्टी को निरस्त कर दिया गया है। इस आशय का आदेश श्री प्रमोद सिंह उपसचिव के हस्ताक्षर से दिनांक 29 मार्च 2023 को जारी किया गया।
मध्यप्रदेश में 3 अप्रैल को शासकीय कर्मचारियों की छुट्टी घोषित है
स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय से जारी आदेश में लिखा है कि, क्रमांक आर / 1232014 / 2023/20-3: सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना क्रमांक / एफ / 32/2022/1/1 दिनांक 27 मार्च 2023 अनुसार दिनांक 03 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जो कि पहले 04 अप्रैल 2023 को निर्धारित था।
मध्य प्रदेश में 3 अप्रैल महावीर जयंती के दिन बोर्ड परीक्षाएं होंगी
वर्तमान में हाई / हायर सेकेण्डरी की बोर्ड परीक्षाएं तथा कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाएँ संचालित हो रही है। परीक्षाओं की समय सारणी के अनुसार दिनांक 03 अप्रैल 2023 को निर्धारित कक्षा 12वीं की समाजशास्त्र की परीक्षा तथा कक्षा 5वीं एवं 8वीं की गणित / संगीत की परीक्षा समय सारणी अनुसार निर्धारित तिथि दिनांक 03 अप्रैल 2023 को ही आयोजित होगी।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।