INDORE POLICE- लाइन अटैच चार TI को पुलिस थानों का प्रभार, 2 TI के ट्रांसफर

Bhopal Samachar
इंदौर पुलिस डिपार्टमेंट में बड़ा फेरबदल हुआ है। गृह विभाग मंत्रालय ने पुलिस कमिश्नर बदल दिए और पुलिस कमिश्नर ऑफिस ने 6 पुलिस थानों के TI बदल दिए। 4 इंस्पेक्टरों को लाइन ट्रांसफर किया गया है जबकि 2 इंस्पेक्टरों के थाने बदल दिए गए हैं। 

इंदौर पुलिस इंस्पेक्टर ट्रांसफर लिस्ट

  • मंजू यादव- तिलक नगर थाने से सदर बाजार। 
  • सतीश पटेल- पंढरीनाथ थाने से राजेंद्र नगर। 
  • नीरज मेड़ा- पुलिस लाइन से जुनी इंदौर। 
  • राजकुमार कोरी- पुलिस लाइन से पंढरीनाथ। 
  • कपिल शर्मा- पुलिस लाइन से छतरीपुरा। 
  • आफताब खान पटेल- पुलिस लाइन से तिलक नगर। 

टीआई सतीश पटेल फिर से पावर में आ गए हैं। नगर निगम चुनाव में चंदू शिंदे और राजू भदौरिया विवाद के चलते सतीश पटेल को लाइन अटैच कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने कुछ समय पंढरीनाथ थाने में बतौर प्रभारी बिताया ताकि किसी को कुछ कहने का मौका ना मिले और अब राजेंद्र नगर जैसे थाने में स्थापना हो गई है। सदर बाजार थाना क्षेत्र भी काफी संवेदनशील है और मंजू यादव के लिए चैलेंजिंग जॉब है। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!