होलिका दहन की तारीख समय और मुहूर्त- विद्वत परिषद का निर्णय यहां पढ़िए- INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के धार्मिक शहर उज्जैन महाकाल, खजराना स्थित श्री गणेश मंदिर और राजवाड़ा इंदौर में होलिका दहन, धुलेंडी  एवं रंग पंचमी की तारीख विद्वत परिषद द्वारा निर्धारित कर दी गई है। परिषद ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि वह इसी के अनुसार स्थानीय अवकाश की तारीख घोषित करेंगे।

विद्वत परिषद के श्री आनंद शंकर जी व्यास उज्जैन, श्री आशीष जी त्रिवेदी महाकाल मंदिर उज्जैन, आचार्य श्री विनायक जी पांडे शासकीय संस्कृत महाविद्यालय इन्दौर, महामण्डलेश्वर श्री राम गोपाल दास जी महाराज पंचकुईया, आचार्य श्री रामचंद्र जी शर्मा वैदिक विद्वत परिषद इन्दौर, श्री मोहन जी भट्ट मुख्य पुजारी श्री गणेश मंदिर खजराना, श्री दीपेश जी व्यास रणजीत हनुमान मन्दिर, महामण्डलेश्वर श्री राधे राधे बाबा, महामण्डलेश्वर श्री चैतन्य स्वरूप जी, संत श्री दादू महाराज, श्री गोपाल गुरूजी, श्री अभिषेक जी पांडे, श्री चंद्रभूषण जी व्यास गुरूजी, श्री मित जी कश्यप, भगवताचार्य श्री सुधांशु जी नागर महाराज श्री गणेश धाम खजराना, श्री पवन जी शर्मा हंशदास मठ, श्री राजेन्द्र जी शास्त्री सुदामानगर आदी सन्त, महात्मा, आचार्य, महामंडलेश्वर, एवं गुरुजनो ने सर्वानुमति से एक होकर यह निर्णय लिया है कि होलिका दहन दिनांक 6 मार्च को होगा, धुलेंडी दिनांक 7 मार्च को और रंग पंचमी दि. 12 मार्च को रहेगी। 

अत: माननीय  मुख्यमंत्रीजी और कलेक्टर साहब से निवेदन कि धुलेंडी की छुट्टी 7 तारीख को घोषित करें ताकि हम अपने त्योहारों को तिथि अनुसार शास्त्र सम्मत तरीके से मना सकें। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!