CM Sir, हम 18000 लावारिस परिवार आपकी तरफ उम्मीद से देख रहे हैं - Khula Khat

मुख्यमंत्री जी, मेरी माताजी स्कूल शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्त थी। उनका देहांत २०१९ मै कैंसर की बीमारी के चलते हो गया। उनके देहांत के बाद मैने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। मेरी शेक्षेञिक योग्यता प्राथमिक शिक्षक के योग्य नही थी, अतः मैने सहायक वर्ग ३ के लिए आवेदन किया परंतु शिक्षा विभाग में कोई पद रिक्त न होने पर मुझे NOC देते हुए मेरे आवेदन जिला कलेक्टर कार्यालय मुरैना भेजा गया, जहाँ आज दिनाक तक मेरा प्रकरण लंबित है। 

कलेक्टर कार्यालय से बोल जाता है की सारे विभाग कलेक्टर कार्यालय को अपने विभाग के रिक्त पद न बताते ही सीधे सामान्य प्रशासन को भेजते हैं। कलेक्टर कार्यालय में की पद रिक्त नही है। जबकि सामान्य प्रशासन के नियम अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति पटवारी, वार्ड बॉय, आबकारी आरक्षक तथा सहायक वर्ग ३, सहित कई पदों पर दे सकते हैं। इसमें से अभी सरकार द्वारा पटवारी की ९००० आबकारी आरक्षक की पद पर नियुक्ति निकली, पर हम अनुकम्पा वालों की की सुध नही ले रहा। हम आज भी दर दर भटक रहे अपने परिवार की जरूरत भी पूरी नही कर पा रहे। 

भोपाल समाचार डॉट कॉम से जानकारी प्राप्त हुई की मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल सहायक वर्ग ३ की पोस्ट पर वैकेंसी निकाल रहा है। मुख्यमंत्री जी से निवेदन की कृपया हम लोगों की इस मर्म को समझते हुए हमको इस भर्ती मै कुछ नियुक्ति दे। क्योंकि मेरी तरह प्रदेश के १८००० से ज्यादा परिवार इस परिस्थिति से गुजर रहे हैं। ✒ अंशुल श्रीवास्तव, मुरैना

अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। इससे पूर्व प्रकाशित हुए खुले खत पढ़ने के लिए कृपया Khula Khat पर क्लिक करें. यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !