BHOPAL-DELHI वंदे भारत एक्सप्रेस अंदर से कैसी है, कितनी लग्जरी है, यहां पढ़िए - NEWS TODAY

भोपाल। भोपाल से दिल्ली के बीच हवा की गति से दौड़ लगाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर आ चुकी है। 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इसे रवाना करेंगे। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि भोपाल रेल मंडल को जो रेट मिला है वह काफी स्पेशल है। आइए जानते हैं कि भोपाल दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में क्या खास बातें हैं:- 


वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए सुविधाएं

- यात्रियों को सामान्य ट्रेनों की तरह बाहर की आवाज नहीं आएंगी। 
- कुर्सियां 180 डिग्री एंगल पर घूम सकेंगी। 
- कोच की दीवारों का 75 प्रतिशत हिस्सा पारदर्शी कांच का बना हुआ है। जिसमें बाहर का नजारा देखते ही बनेगा। 
- यात्री जर्क रहित यात्रा कर सकेंगे। यानी बोतल के भीतर का पानी मिलेगा भी नहीं।
- वंदे भारत एक्सप्रेस का यह कोच पूरी तरह वातानुकूलित है।
- एक कोच में 78 कुर्सियां हैं, जो घूमावदार हैं।
- पैरों से अनलाक करके इन्हें घुमा सकेंगे।
- कुर्सियों के बीच अधिक स्पेस है, पैर लंबे करके बैठ सकते हैं।
- फ्लाइट की तरह अनाउंसमेंट होगा। ट्रेन जहां से गुजर रही होगी वहां की जानकारी दी जाएगी।
- सुविधा के लिए इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले बोर्ड लगे हैं।
- दुर्घटना की स्थिति में ये कोच एक-दूसरे पर नहीं चढ़ेंगे।
- इनमें आधुनिक तकनीक का उपयोग हुआ है, जिसके कारण यह स्वयं नियंत्रित हो सकेंगे।

सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अभी ट्रेन की किराया सूची फाइनल नहीं हुई है, लेकिन सोमवार शाम तक होने की संभावना है। रविवार शाम को जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक रानी कमलापति स्टेशन पहुंचा तो यात्री देखते ही रह गए। देखते ही देखते रैक के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई। लोगों ने फोटो खींचे व वीडियो बनाकर वायरल किए। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!