मध्य प्रदेश में 27 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद, कोई एडमिशन लेने ही नहीं आ रहा था- MP NEWS

Madhya Pradesh College admission news

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक जमाना था जब इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए डोनेशन और सिफारिश लगा करती थी। कुछ कॉलेजों में आज भी एडमिशन पाना काफी मुश्किल है लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे हैं जिसमें कोई भी स्टूडेंट एडमिशन लेना पसंद नहीं करता। हालत यह बनी कि इन कॉलेजों को बंद कर दिया गया। इनमें से कुछ कॉलेजों के बंद होने का कारण अलग हो सकता है लेकिन ज्यादातर कॉलेज एडमिशन ना मिलने के कारण बंद हुए हैं। आइए सीधे लिस्ट देखते हैं:- 

मध्यप्रदेश में बंद हुए इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट 

  • रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी जबलपुर, 
  • लक्ष्मी नारायण इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी ग्वालियर, 
  • सत्य एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ग्रुप आफ टेक्नोलाजी भोपाल, 
  • विंध्य इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस जबलपुर, 
  • संघवी इनोवेशन एकेडमी इंदौर (संघवी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी), 
  • महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट इंदौर, 
  • स्टार अकेडमी आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट इंदौर, 
  • श्रीकृष्ण इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनजमेंट ग्वालियर, 
  • आल सेंट कालेज आफ इंजीनियरिंग भोपाल, 
  • कारपोरेट इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड टेक्नोलाजी भोपाल, 
  • ग्लोबल इंजीनियरिंग कालेज रायसेन, 
  • कृष्णा कालेज आफ इंजीनियरिंग रीवा, 
  • महाराणा प्रताप कालेज आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट ग्वालियर, 
  • मल्होत्रा टेक्निकल रिसर्च इंस्टीट्यूट भोपाल, 
  • एनआरआइ कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट ग्वालियर, 
  • प्रियतम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट इंदौर, 
  • हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी साइंस एंड मैनेजमेंट ग्वालियर, 
  • ग्वालियर इंजीनियरिंग कालेज ग्वालियर, 
  • टेक्नो इंजीनियरिंग कालेज ग्वालियर, 
  • मालवा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट ग्वालियर, 
  • सागर इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च टेक्नोलाजी एंड साइंस भोपाल, 
  • सरदार पटेल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट खरगोन, 
  • विद्यासागर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी इंदौर, 
  • लक्ष्मी बाई साहू जी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी जबलपुर, 
  • साक्षी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट गुना, 
  • ट्रुबा कालेज आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी भोपाल, 
  • विंध्य इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस इंदौर।

कॉलेजों में सिर्फ बिल्डिंग थी, अच्छे टीचर्स नहीं थे 

एक मल्टीनेशनल कंपनी में टॉप पोजीशन पर जॉब कर रहे मध्य प्रदेश से पास आउट इंजीनियर आदित्य का कहना है कि, प्रॉब्लम यह नहीं है कि इंजीनियरिंग के स्टूडेंट कम हो गए हैं बल्कि प्रॉब्लम यह है कि मध्यप्रदेश में ज्यादातर इंजीनियरिंग कॉलेजों में सिर्फ बिल्डिंग होती है। क्लासरूम में पढ़ाने वाले अच्छे फीचर्स नहीं होते। यही कारण है कि जो स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं वह मध्यप्रदेश के बाहर दूसरे राज्यों के कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं। आदित्य ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की परंतु हमारे देश में ज्यादातर स्टूडेंट्स की जॉब नहीं लगी। फिर हमें दूसरे कई कोर्स करने पड़े तब जाकर हमारी प्रोफेशनल लाइफ सेटल हो पाई है। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !