INDOE NEWS- गोल्डन बुल के दो संचालक भोपाल से गिरफ्तार, मुनाफा की गारंटी दी थी

Indore share Bazar news

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने गोल्डन बुल रिसर्च एडवाइजरी फर्म के संचालक भुवनेश्वर तिवारी उर्फ दीपक और प्रमिल निगम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने चार गुना मुनाफा की गारंटी देकर फरियादी धर्मपाल सिंह से 25 लाख रूपये ले लिए थे।

धर्मपाल ने कथनों में बताया था कि दिसंबर 2020 में आरोपितों ने अलग-अलग नंबरों से काल लगाए और कहा कि कंपनी के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश करने पर चार गुना मुनाफा तक मिल सकता है।आरोपितों ने नवलखा स्थित बैंक के ऊपर कार्यालय होना बताया था।पुलिस ने मामले में जांच की और बुधवार रात आरोपित भुवनेश्वर और प्रमिल को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। 

इंदौर मंडी भाव - गुरुवार 23 मार्च 2023

  • गेंहू- न्यूनतम 1950 एवं अधिकतम 1950 रूपए प्रति क्विंटल।
  • चना देसी- न्यूनतम 4350 एवं अधिकतम 5450 रूपए प्रति क्विंटल।
  • नया गेंहू- न्यूनतम 1585 एवं अधिकतम 2581 रूपए प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन- न्यूनतम 2000 एवं अधिकतम 5300 रूपए प्रति क्विंटल। 

इंदौर मंडी में प्याज, लहसुन एवं आलु के भाव

  • प्याज 20 से 25 हजार 
  • आलू 15 हजार 
  • लहसुन 35 से 40 हजार 
  • प्याज बेस्ट क्वालिटी 1000 से 1100 
  • प्याज एवरेज 600 से 800 
  • गोल्टा 400 से 500 
  • गोल्टी 200 से 300 रुपए। 
  • आलू ज्योति 1000 से 1200 
  • चिप्स 1000 से 1300 
  • एवरेज 700 से 800 रुपए। 
  • लहसुन सुपर बोल्ड 4500 से 5100 
  • बोल्ड 4000 से 4400 
  • एवरेज 3000 से 3500 
  • बारीक 500 से 1400 रुपए।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !