VIKRANT COLLEGE INDORE के 1500 स्टूडेंट्स को चूना लगाकर फरार हुआ बैंक मैनेजर गिरफ्तार

इंदौर।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी नगर की फिन केयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद पर रहते हुए गबन करने वाले आशीष पालीवाल निवासी सुविधि नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपी ने विक्रांत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के 1526 छात्रों के बैंक खाते खुलवाने के नाम पर 14 लाख 50 हजार रुपए अपने निजी खाते में डलवा लिए थे और बैंक के डिप्टी मैनेजर के पद का दुरुपयोग करते हुए अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी इस पूरे मामले में कई महीनों से फरार चल रहा था। 

इस मामले में छात्रों की शिकायत के आधार पर लसूड़िया थाने में आरोपी के विरुद्ध 420 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया था और तभी से आरोपी फरार चल रहा था। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।