मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2020 (State Forest Service Main Exam 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया है। राज जीवन सेवा परीक्षा 2020 का परीक्षा परिणाम दो भागों में जारी किया गया है। इस परीक्षा में भागा 'अ ' के लिए शारीरिक क्षमता परीक्षण /साक्षात्कार हेतु प्राविधिक अर्ह पाए गए कुल 276 अभ्यर्थियों की अनुक्रमांकवार सूची जारी की गई है।
उल्लेखनीय है कि राजवंश सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 24 जुलाई 2022 को जिला मुख्यालय , इंदौर के केंद्रों पर एक सत्र में किया गया था। राज्य बंद सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का परीक्षा परिणाम दो भागों में है मुख्य भाग (87 प्रतिशत) तथा प्राविधिक भाग (13 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 14 प्रतिशत अनारक्षित श्रेणी हेतु ) तदनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु विज्ञापित कुल पद 87 हैं। जिसका मुख्य भाग में 14% के मान से 16 पद एवं प्राविधिक भाग में 13 प्रतिशत के मान से 15 पद लिए गए हैं।
इस प्रकार मुख्य भाग अ के लिए शारिरिक क्षमता परीक्षण साक्षात्कार हेतु उपरोक्त पदों के तीन गुना प्लस समान अंकों प्राप्त प्राविधिक रुप से अर्ह कुल अभ्यार्थियों की संख्या 276 है। जिनमें से कुल 18 अभ्यर्थी सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्रपाल दोनों में समान रूप से अर्ह पाए गए हैं।
Mppsc SFS main Exam 2020 Result
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 में चयनित अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम यहां क्लिक करके देख सकते हैं। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।