MPHE NEWS- मध्य प्रदेश के कॉलेजों में वोकेशनल सब्जेक्ट पर फोकस, हर कॉलेज मे 6 विकल्प अनिवार्य

Madhya Pradesh higher education news
. मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने अगले शिक्षा सत्र से वोकेशनल स्टडी पर फोकस करने का फैसला लिया है। सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों को स्पष्ट आदेश जारी कर दिए गए हैं कि उनके कॉलेज में कम से कम 6 वोकेशनल सब्जेक्ट संचालित होने चाहिए ताकि स्टूडेंट्स को पर्याप्त विकल्प मिले और वह अपने लिए बेहतर चुन सकें। 

Bhopal Samachar higher education news

मध्यप्रदेश में न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू हो चुकी है। शिक्षा सत्र 2023 के लिए एडमिशन की तैयारियां भी शुरू हो गई है। इससे पहले उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी कॉलेज संचालकों को सूचित किया गया है कि उन्हें वोकेशनल सब्जेक्ट के मामले में डिपार्टमेंट की गाइडलाइन का पालन करना होगा। पॉलिसी के तहत कुल 15 वोकेशनल सब्जेक्ट संचालित किए जा सकते हैं। गाइडलाइन में यह शर्त निर्धारित की गई है कि इनमें से कम से कम 6 वोकेशनल सब्जेक्ट प्रत्येक कॉलेज में उपलब्ध होने चाहिए। कोर्स का चुनाव कॉलेज कर सकते हैं परंतु न्यूनतम संख्या से कम विकल्प नहीं होना चाहिए। 

मध्य प्रदेश के कॉलेजों में वोकेशनल सब्जेक्ट के विकल्प 

  • पर्सनैलिटी डेवलपमेंट 
  • कम्युनिकेशन स्किल 
  • नर्सरी मैनेजमेंट 
  • हाउसकीपिंग एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट 
  • धन एवं बैंकिंग 
  • कम्युनिकेटिव अंग्रेजी 
  • एकाउंटिंग 
  • भारतीय अर्थव्यवस्था एक परिचय 
  • भारतीय राजनीतिक व्यवस्था और गैर पारंपरिक ऊर्जा संसाधन 
  • खनिज और चट्टाने 
  • मधुमक्खी पालन 
  • कंप्यूटर फंडामेंटल 
  • मानव रोग 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!