MP NEWS- कटनी कलेक्ट्रेट में लोकायुक्त का छापा, ADM का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार

जबलपुर।
 मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पिछले दिनों जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी.डी.सोनी को रिश्वत लेते गिरफ्तार करने के बाद आज जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने कलेक्ट्रेट में छापेमारी की है। 

जबलपुर लोकायुक्त ने यहां एडीएम रोमोनुस टोप्पो के रीडर दिनेश खरे को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रीडर दिनेश खरे ने किसी सेवानिवृत्त पटवारी के प्रकरण को निराकरण करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। बताया जाता है कि आज सुबह कार्यालय आने के बाद रीडर दिनेश खरे ने जैसे ही सेवानिवृत्त पटवारी से रिश्वत की राशि ली, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया।

MP NEWS- कटनी में किसान से रिश्वत वसूली का खुलासा
डीएसपी लोकायुक्त दिलीप झरबडे़ ने बताया कि बरही के वार्ड नंबर चार निवासी रोहिणी प्रसाद पटेल ने पत्नी उमा देवी के नाम से कुछ वर्ष पूर्व एक एकड़ जमीन खरीदी थी। जिसकी चोहद्दी को लेकर उनके पड़ोसी राजाराम व मोहन साहू ने आपत्ति दर्ज कराते हुए एसडीएम न्यायालय में प्रकरण लगाया था। एसडीएम न्यायालय ने उमा देवी के पक्ष में फैसला देते हुए मामले में स्थिति यथावत रखने के आदेश दिए थे। जिसके बाद राजाराम व मोहन ने अपर कलेक्टर के न्यायालय में मामले को लेकर अपील की थी। 

इसी प्रकरण में अपर कलेक्टर के लिपिक दिनेश खरे ने रोहणी से प्रकरण को पूर्व की तरह यथावत बनाए रखने को लेकर 10 हजार रुपये की मांग की थी। जिसपर रोहणी ने लोकायुक्त जबलपुर से मामले की शिकायत की थी। मामले का सत्यापन कराने के बाद लोकायुक्त एसपी ने डीएसपी दिलीप झरबड़े की अगुवाई में टीम का गठन कर कार्रवाई के लिए भेजा था। दोपहर को रोहणी पटेल एडीएम कार्यालय में लिपिक को रिश्वत के रुपये देने पहुंचा तो लिपिक ने रुपये कार्यालय के भृत्य गणेशन पिल्लई को दिलवा दिए। 

बाहर निकलकर इशारा मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा और रिश्वत की राशि जब्त कर गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्रवाई की। लोकायुक्त की टीम को देखकर लिपिक ने पैसे न लेने की बात कहते हुए अभद्रता से बात की,जिसपर अधिकारियों ने फटकार लगाते हुए कार्रवाई में सहयाेग करने को कहा और उसके बाद कार्यालय में ही देर शाम तक लोकायुक्त आवश्यक कार्रवाई करती रही। टीम में निरीक्षक रेखा प्रजापति, स्वप्निल दास सहित अन्य सदस्य शामिल थे। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।