GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंदौर, ग्वालियर, रीवा प्रवास कार्यक्रम

Bhopal Samachar
ग्वालियर
। केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दो दिवसीय इंदौर ग्वालियर एवं रीवा प्रवास कार्यक्रम जारी हो गया है। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंदौर कार्यक्रम- 14 फरवरी 2023

ऑफिस ऑफ ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिनांक 14 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को सुबह 9:30 बजे G20 के कृषि कार्य समूह के उद्घाटन सत्र इंदौर में भाग लेंगे। सुबह 10:25 बजे इंदौर में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद इंदौर से ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएंगे। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर कार्यक्रम- 14 एवं 15 फरवरी 2023 

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर लगभग 2:00 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। 2:30 बजे पारसेन ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करेंगे एवं विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। श्याम 5:30 बजे कालिंद्री माता मंदिर ग्वालियर में जनसभा एवं विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम और रात 8:10 बजे थाटीपुर ग्वालियर में डॉक्टरों के लिए राजकीय आवास का उद्घाटन करेंगे। 

दिनांक 15 फरवरी 2023 दिन बुधवार को सुबह 9:00 बजे महाराजा रिसोर्ट ग्वालियर का दौरा करेंगे। 9:10 बजे महादजी सिंधिया चौक व इंदरगंज चौराहा ग्वालियर का दौरा करेंगे एवं 9:25 बजे विकास यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद रीवा के लिए रवाना हो जाएंगे। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया का विवाह कार्यक्रम दिनांक 15 फरवरी 2023 

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 1:00 बजे रीवा में एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे। 2:45 बजे श्रीमंत माधवराव सिंधिया वृद्ध आश्रम का भूमि पूजन करेंगे एवं 3:45 बजे रीवा में नए क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!