MP IAS TRANSFER LIST- कई जिलों के कलेक्टर बदले, मध्य प्रदेश आईएएस तबादला सूची

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय की ओर से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है। देर रात जारी हुई इस ट्रांसफर लिस्ट में कई जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। 

मध्य प्रदेश आईएएस स्थानांतरण सूची 

  • श्री एम सेल्वेंद्रन, सचिव मुख्यमंत्री तथा विमानन विभाग एवं पंजीयन महा निरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक मध्यप्रदेश भोपाल से पंजीयन महा निरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक तथा आयुक्त सह संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास का अतिरिक्त प्रभार। 
  • श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर ग्वालियर से अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं और प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार। 
  • श्री आशीष सिंह, कलेक्टर उज्जैन से प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम भोपाल तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल का अतिरिक्त प्रभार। 
  • श्री अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर शिवपुरी से कलेक्टर ग्वालियर। 
  • श्री रविंद्र कुमार चौधरी, संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं तथा प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद का अतिरिक्त प्रभार से कलेक्टर शिवपुरी। 
  • श्री शिवराज सिंह वर्मा, कलेक्टर जिला बडवानी से कलेक्टर खरगोन। 
  • डॉ फटिंग राहुल हरिदास, कलेक्टर जिला सिवनी कलेक्टर जिला बड़वानी। 
  • श्री कुमार पुरुषोत्तम, कलेक्टर जिला खरगोन से कलेक्टर जिला उज्जैन। 
  • सुश्री सोनिया मीना, कलेक्टर जिला अनूपपुर से उप सचिव मध्यप्रदेश शासन। 
  • श्री आशीष वशिष्ठ, आयुक्त नगर पालिका निगम जबलपुर से कलेक्टर अनूपपुर। 
  • श्री क्षितिज सिंघल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर से कलेक्टर जिला सिवनी। 

श्री विवेक पोरवाल, भाप्रसे (2000). सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सहकारिता विभाग को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विमानन विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

श्री एम. सेलवेन्द्रन, भाप्रसे (2002) द्वारा आयुक्त सह-संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मध्यप्रदेश, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती प्रीति मैथिल, भाप्रसे (2009). अपर सचिव, मुख्यमंत्री तथा संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, मध्यप्रदेश भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को केवल संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, मध्यप्रदेश, भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

श्रीमती प्रीति मैथिल, भाप्रसे (2009) द्वारा प्रबंध संचालक, बीज एवं फार्म विकास निगम, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री तरुण राठी, भाप्रसे (2010), प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, भोपाल तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) तथा पदेन अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग केवल प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!