MP स्कूल शिक्षा- 17 जिलों में ADPC और 17 जिलों में APC का प्रभार देने के निर्देश - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
भोपाल
। स्कूल शिक्षा मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान, सेकेंडरी एजुकेशन, लोक शिक्षण संचालनालय कि आयुक्त मनीषा सेतिया द्वारा 17 जिलों में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एवं अन्य 17 जिलों में सहायक परियोजना समन्वयक का प्रभार देने के संबंध में परिपत्र जारी किया गया है। 

मध्य प्रदेश के 34 जिलों में ADPC और APC के पद रिक्त

लोक शिक्षण संचालनालय से जारी परिपत्र में लिखा है कि, कटनी, राजगढ, ग्वालियर, मुरैना, बड़वानी, बुरहानपुर, बालाघाट, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, सिवनी, रीवा, अनुपपूर, शहडोल, आगर-मालवा, खरगोन, शाजापुर जिलों में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एवं रतलाम, सिहोर, रायसेन, विदिशा, श्योपुर शिवपुरी, झाबुआ, खरगोन, छिदवाडा, सतना, सिंगरौली, निवाड़ी, टीकमगढ़, मंदसौर, बुरहानपुर, नीमच, धार जिलों में सहायक परियोजना समन्वयक के पद रिक्त हैं। जिसके कारण जिले की वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने में समस्या आ रही है। अतः अपने जिले से निम्न पदो हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले तीन कर्मचारियों के आवेदन पत्र अपनी अनुशंसा के साथ भेजें :- 

1. अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक पद हेतु सहायक संचालक / प्राचार्य / हाईस्कूल प्राचार्य को शिक्षा से संबंधित प्रोजेक्ट में एक वर्ष कार्य करने वाले को अनुभव की प्राथमिकता, कम्प्यूटर का व्यावहारिक ज्ञान हो एवं गत तीन वर्षों का परीक्षा परिणाम बेहतर हों । 
2. सहायक परियोजना समन्वयक:- वरिष्ट व्याख्याता, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं योजना अधिकारी को शिक्षा से संबंधित प्रोजेक्ट कार्य में एक वर्ष का अनुभव को प्राथमिकता, कम्प्यूटर का व्यावहारिक ज्ञान बेहतर हों।

उपरोक्त दोनों पदों हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले कर्मचारियों के ही आवेदन पत्र अनुशंसा के साथ अग्रेषित करें। साथ ही यह भी पुष्टि करें कि उनके विरूद्ध किसी प्रकार की जांच अथवा शिकायत न हो। इस प्रक्रिया के लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया है अर्थात लास्ट डेट 12 जनवरी 2023 है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!