JABALPUR NEWS- कुम्हार, माटीशिल्‍पी, कारीगर एवं मिट्टी के कलाकारों का रजिस्ट्रेशन शुरू

जबलपुर
। मध्‍यप्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा प्रदेश में कार्यरत माटीशिल्‍पी एवं कारीगरों की पहचान के लिये उनकी इकाईयों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। 

जिले में कार्यरत माटीशिल्‍पी एवं कारीगर अथवा माटीशिल्‍प से सम्‍बद्व सहायता समूह तथा उद्यमी से अपनी इकाई के पंजीयन हेतु आवेदन पत्र नियत प्रारूप में जिला हाथकरघा कार्यालय जबलपुर में प्रस्‍तुत कर सकतें है। ताकि उन्‍हें पात्रतानुसार शासन से प्राप्‍त होने वाली सुविधाओं का लाभ उपलब्‍ध हो सके तथा उनके उत्‍पादों के विक्रय में आने वाली कठिनाईयों को दूर किया जा सके। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।