GWALIOR NEWS- कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर के बीच तनातनी, 100 करोड़ की जमीन का मामला

NEWS ROOM
ग्वालियर
। एलआईसी तिराहे पर स्थित 100 करोड़ की जमीन पर अवैध निर्माण के मामले में कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर के बीच तनातनी की स्थिति बन गई है। कलेक्टर ने अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश दिए थे परंतु नगर निगम कमिश्नर ने आदेश का पालन नहीं किया।

ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर सबूतों के साथ शिकायत कर चुके हैं

ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने इसके सबूत देते हुए जिले के कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त को पत्र लिख चुके हैं। बिना परमिशन कुल 16 हजार वर्ग फीट खुली जमीन पर अवैध निर्माण कर कैफेटेरिया खड़ा कर दिया गया, बाहर ग्रीन तिरपाल लगाकर काम चलता रहा। सांसद ने खेद जताया और आश्चर्य का विषय भी बताया।

कलेक्टर ने कहा था अवैध निर्माण तोड़ दो, कमिश्नर ने रोक दिया

ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि उन्होंने इस अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए नगर निगम को निर्देशत कर दिया था। इसपर नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल का कहना है कि अवैध निर्माण रूकवा दिया था, मैं दिखवा लेता हूं।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!