बैंक कर्मचारियों ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया- Bank employees strike date

नई दिल्ली।
बैंक कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 2 दिन की देशव्यापी हड़ताल का ऐलान कर दिया है। यह हड़ताल बैंकों में रिक्त पदों पर नियुक्ति, पेंशन एवं फाइव डे वीक आदि कई मांगों को लेकर की जा रही है। 

जनवरी 2023 में लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

UFBU ने शुक्रवार 14 जनवरी 2023 की देर रात जारी बयान में कहा कि मुंबई में हुई बैठक भारतीय बैंक संघ (IBA) की ओर से उनकी मांगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण 30 एवं 31 जनवरी 2023 को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है। उल्लेख अनिवार्य है कि यदि 30 एवं 31 जनवरी को हड़ताल होती है तो बैंक कुल 4 दिन बंद रहेंगे क्योंकि, 28 जनवरी को लास्ट सैटरडे और 29 जनवरी को संडे है। 

बैंक कर्मचारियों की 3 प्रमुख मांग 

  • सप्ताह के कार्य दिवस की संख्या 5 की जाए अर्थात फाइव डे वीक। 
  • पेंशन प्लान को अपडेट किया जाए। 
  • बैंकों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाए।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !