2023 Muhurat Dates for Marriage- शादी विवाह मुहूर्त लिस्ट, Chaturmas start and end date

उज्जैन
। कैलेंडर ईयर 2023 में 15 जनवरी से शहनाई की गूंज सुनाई देगी। 14 जनवरी को मलमास खत्म हो रहा है और अगले दिन से ही मांगलिक व अन्य शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। ज्योतिषियों के अनुसार पहला मुहूर्त 15 जनवरी को होगा तथा जनवरी माह में कुल 9 मुर्हूत शुभ बताए गए है।

2023 Shadi Vivah Muhurat dates

  • 2023 विवाह मुहूर्त लिस्ट जनवरी- 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30, 31
  • 2023 विवाह मुहूर्त लिस्ट फरवरी- 6, 7, 8, 9 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22 23, 28
  • 2023 विवाह मुहूर्त लिस्ट मार्च- 1, 5,6, 9,11, 13
  • 2023 विवाह मुहूर्त लिस्ट मई- 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, 30
  • 2023 विवाह मुहूर्त लिस्ट जून- 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26, 27
  • 2023 विवाह मुहूर्त लिस्ट नवंबर- 23, 24, 27, 28, 29
  • 2023 विवाह मुहूर्त लिस्ट दिसंबर- 5, 6, 7 8, 9, 11, 15

सन 2023 के इन महीनों में विवाह संस्कार वर्जित

अप्रैल मास में गुरु तारा अस्त हो रहा है। इसलिए इस पूरे माह से लेकर 5 मई तक कई विवाह नहीं होगा। जुलाई मास में चातुर्मास शुरू हो रहा है। इस माह से अगले चार माह (June 29, Thursday to November 23, Thursday) के लिए भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाएंगे।

किस माह कितने मुहूर्त

ज्योतिषियों के अनुसार जनवरी माह में 15 तारीख के बाद कुल 9 मुहूर्त होंगे। जबकि फरवरी में 13, मई में 14, जून में 11, नवंबर में 5 और दिसंबर में 7 विवाह मुहूर्त हैं।

चतुर्मास - Chaturmas 2023 start and end date

29 जून से देव सो जाएंगे, अर्थात देव शयनी एकादशी के बाद से कुल चार माह जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह में कोई शुभ मुहूर्त नहीं होंगे। इसलिए इन चार माह (June 29, Thursday to November 23, Thursday) के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं हो सकेंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!