भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी 15 दिन के लिए निरस्त, 14 ट्रेनों का रूट बदला - MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। भोपाल रेल मंडल के बीना-गुना रेलखंड पर दूसरी रेल लाइन पर पटरी बिछाने के कार्य के चलते भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 जनवरी से 21 जनवरी के बीच गुना से ग्वालियर के बीच चलेगी। इसके अलावा लंबी दूरी की 14 ट्रेनें विभिन्न तारीकों को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। 

पिपरई गांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली एवं कंजिया स्टेशन पर काम चलेगा

रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पिपरई गांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली एवं कंजिया स्टेशन पर पटरी बिछाने और पटरी जोड़ने का कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते रेलवे ने इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों को आंशिक निरस्त और कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।

ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी- सिर्फ गुना तक अप डाउन करेगी

ट्रेन 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 जनवरी से 21 जनवरी तक ग्वालियर से गुना के बीच चलेगी। गुना से भोपाल के बीच निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 जनवरी से 21 जनवरी के बीच गुना से ग्वालियर के बीच चलेगी तथा भोपाल से गुना के बीच निरस्त रहेगी।

भोपाल से गुजरने वाली 14 ट्रेनों के रूट बदले

1. ट्रेन 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस छह, आठ, 11, 13, 15, 18 और 20 जनवरी को वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर चलेगी।

2. ट्रेन 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस पांच, सात, नाै, 10, 12, 14, 16, 17 और 19 जनवरी को वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर चलेगी।

3. ट्रेन 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस सात, नाै, 11, 14, 16 और 18 जनवरी को वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर गन्तव्य को जाएगी।

4. ट्रेन 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस पांच, छह, आठ, 10, 12, 13, 15, 17, 19 और 20 वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर गन्तव्य को जाएगी।

5. ट्रेन 13423 भागलपुर-अजमेेर एक्सप्रेस पांच, 12 और 19 जनवरी को वाया मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी।

6. ट्रेन 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस सात, 14 और 21 जनवरी को वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-मालखेड़ी होकर चलाया जाएगा।

7. ट्रेन 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस पांच, 12 और 19 जनवरी को वाया मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी।

8. ट्रेन 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस सात और 14 जनवरी को वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-मालखेड़ी होकर चलेगी।

9. ट्रेन 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस सात, 14 और 21 जनवरी को वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-मालखेड़ी होकर चलेगी।

10. ट्रेन 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस आठ और 15 जनवरी वाया मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी।

11. ट्रेन 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस पांच, 12 और 19 जनवरी को वाया मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी।

12. ट्रेन 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस नौ और 16 जनवरी को वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-मालखेड़ी होकर चलेगी।

13. ट्रेन 18009 संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस छह, 13 और 20 जनवरी को वाया मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी।

14. ट्रेन 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस आठ और 15 जनवरी को वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-मालखेड़ी होकर चलेगी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!