Small Business Ideas- 5 लाख की पूंजी से छत पर MH बनाइए, ₹60000 महीने कमाइए

यदि आपके पास अपना घर है और स्मॉल स्केल बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 5 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट भी है तो यह नई बिज़नेस अपॉर्चुनिटी आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। पिछले 3 सालों में दुनिया बहुत तेजी से बदली है। कई पुराने ट्रेडिशनल बिजनेस बंद हो गए और कई नई अपॉर्चुनिटी सामने आ रही है। आज अपन एक ऐसी ही बिजनेस अपॉर्चुनिटी के बारे में डिसकस करेंगे। इसमें कई लोग काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। 

अब लोगों की चॉइस बदल गई है

3 साल पहले तक वीकेंड पर लोग फैमिली के साथ टूर पर जाते थे। पिकनिक के लिए चले जाते थे। या फिर अपने ही शहर में कोई फाइव स्टार होटल रूम बुक कर लेते थे और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते थे। अब लोगों की चॉइस बदल गई है। वह नेचर के पास जाना पसंद करते हैं। कुछ देसी, थोड़ा गांव जैसा। यही कारण है कि भारत में फार्म टूरिज्म बहुत तेजी से बढ़ रहा है। अपना न्यू बिजनेस आइडिया, इसी पॉइंट से जन्म लेता है। 

मात्र ₹500000 की पूंजी में सब कुछ हो जाएगा

यदि आपके पास कोई खाली प्लॉट पड़ा हुआ है तो बहुत बढ़िया है। या फिर अपने घर की छत पर Mud House बना सकते हैं। यदि आप किसी आर्किटेक्ट को फीस नहीं देना चाहते तो इंटरनेट पर हजारों mud house design मिल जाएंगे। आप अपनी क्षेत्र और क्षेत्रफल के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं। 2x2 यानी पति पत्नी और दो बच्चों के लिए शानदार Mud House मात्र 5 लाख रुपए में बनकर तैयार हो जाता है। 

इंटीरियर, एक्सटीरियर, घर के बाहर हरियाली, बढ़िया क्वालिटी के डबल बेड, सोफा, Mud House के बाहर राउंडटेबल और कुर्सियां, जमीन पर बैठकर खाना खाने के लिए डाइनिंग सेट सब कुछ आ जाता है। जब Mud House बनकर तैयार हो जाए तो गेस्ट भेजने का काम मेकमायट्रिप, ओयो रूम्स, airbnb और ऐसी दर्जनों वेबसाइट्स को दे दीजिए। 

इस न्यू बिजनेस में कमाई कितनी होगी, पढ़िए

यदि पूरे Mud House का 1 दिन का किराया मात्र ₹2000 (जोकि बहुत कम है) मान कर चलते हैं तब भी ₹60000 महीने की इनकम आपकी होगी। इसमें से ₹10000 महीने केयरटेकर की सैलरी चली जाएगी, लेकिन मेहमानों की तरफ से जो फूड ऑर्डर मिलेगा उससे इनकम भी आएगी। आप चाहे तो वैदिक भोजन उपलब्ध करा सकते हैं। कमाई और ज्यादा बढ़ जाएगी। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !