MPTET- शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैलिडिटी लाइफ टाइम, राजपत्र में प्रकाशित- NEWS TODAY

भोपाल
। स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन ने शिक्षक पात्रता परीक्षाओं की वैधता की लिमिट को समाप्त कर दिया है। प्रत्येक परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट जीवन भर के लिए पात्र माने जाएंगे। गुड न्यूज़ यह है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के कैंडिडेट्स को भी अब अपने जीवन में कभी दोबारा शिक्षक पात्रता परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। 

MP TET की वैधता के संबंध में राज्य पत्र प्रकाशित

गुरुवार को प्रकाशित राजपत्र में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस बात का प्रावधान किया गया। नवीन प्रावधान के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 और इसके बाद सभी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट के रिजल्ट लाइफ टाइम के लिए वैलिड होंगे। जो कैंडीडेट्स एक बार क्वालीफाई कर लेंगे उन्हें फिर कभी एग्जाम नहीं देना पड़ेगा। 

यानी अब केवल उन कैंडिडेट्स को शिक्षक पात्रता परीक्षा देने की जरूरत है जो या तो परीक्षा के लिए हाल ही में पात्र हुए हैं या फिर पिछले परीक्षा में क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। हालांकि, अभी कई सवालों के जवाब मिलना बाकी है। यदि कोई कैंडिडेट किसी भी कारण से दोबारा शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हो जाता है तो उसका कौन सा वाला सर्टिफिकेट वैलिड माना जाएगा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !