MP TRIBAL NEWS- धार कलेक्टर ने 12 माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति स्थगित कर दी- TRC UPDATE TODAY

भोपाल
। मध्य प्रदेश के धार जिले में 12 माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति स्थगित कर दी गई है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके थे। 

MP NEWS- धार जिले में 12 शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त नहीं की गई है

13 दिसंबर 2022 को कार्यालय कलेक्टर (जनजातीय कार्य विभाग) जिला धार मध्यप्रदेश की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया जिसमें अंग्रेजी विषय के 12 शिक्षकों की नियुक्ति स्थगित करने के आदेश दिए गए हैं। यहां ध्यान देना होगा कि सभी शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त नहीं की गई है बल्कि स्थगित की गई है, यानी यह सभी शिक्षक नियुक्ति प्राप्त हो जाने के बावजूद अपने स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकते। यदि स्कूल में जाते हैं तो प्राचार्य इन्हें हस्ताक्षर करने के लिए उपस्थिति रजिस्टर नहीं देगा। 

कार्यालय कलेक्टर (जनजातीय कार्य विभाग) जिला धार का आदेश पढ़िए

धार कलेक्टर कार्यालय से प्राचार्य हाईस्कूल उमावि जिला धार के नाम जारी पत्र (विषय: नवीन माध्यमिक शिक्षकों के जारी त्रुटिपूर्ण आदेश के संबंध में) में लिखा है कि संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग इंदौर के आदेश क्र. 15416 दिनांक 12.12.2022 के पालन में नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षकों के कार्यालयीन पदांकन आदेश / क्रमांक / आवि / शि. स्था. 4 / 2022 / 15340 15342 एवं 15344 दिनांक 09.12.2022 जारी किये जाकर आपकी संस्थाओं हेतु कार्यमुक्त किया गया। 

निम्नांकित अभ्यर्थियों के द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों की सूक्ष्मता से जाँच की जाने पर पाया गया कि इनके स्नातक विषय में अंग्रेजी साहित्य का उल्लेख न होकर सामान्य अंग्रेजी से स्नातक उत्तीर्ण होना पाया गया। इस संबंध में नियोक्ता अधिकारी से मार्गदर्शन चाहा गया है। वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त होने तक निम्नांकित अभ्यर्थियों को कर्तव्यारूढ़ नही कराया जायें, यदि कर्तव्यारूढ करवा लिया गया हो तो उन्हें मार्गदर्शन प्राप्त होने तक संस्था में उपस्थित न करावें :- 

धार जिले के शिक्षकों की लिस्ट जिनकी नियुक्ति स्थगित की गई

1/ रोल नम्बर 84876632 सुश्री मयुरी यादव सरल कमांक 77
2/ रोल नम्बर 84875661 श्री गौतम आर्य का सरल कमांक 98
3/ रोल नम्बर 84876710 श्री रविन्द्र सोलकी का सरल कमांक 125
4/ रोल नम्बर 84875828 श्रीमती पूनम गुप्ता आदेश का सरल क्रमांक 38 
5/ रोल नम्बर 84876817 सुश्री पिंकी चौहान आदेश का सरल क्रमांक 65
6/ रोल नम्बर 84876701 सुश्री रागिनी काटीवाल आदेश का सरल कमांक 28
7/ रोल नम्बर 94876269 श्री सुधीर चौधरी आदेश का सरल क्रमांक 25
8/ रोल नम्बर 84876360 श्री मुकेश पाटीदार आदेश का सरल कमांक 20.
9/ रोल नम्बर 84876487 सुश्री मोनिका बत्रा आदेश का सरल कमांक 09
10/ रोल नम्बर 84876772 सुश्री अफशान मोदी आदेश का सरल कमांक 13
11/ रोल नम्बर 85107826 सुश्री रजनी चौरसिया आदेश का सरल कमांक 114 
12/ रोल नम्बर 84933794 सुश्री रोजलिन डाक्सिया आदेश का सरल कमांक 137

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!