MP PCC NEWS- प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा जिला प्रभारियों की लिस्ट जारी

भोपाल
। मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल द्वारा पूर्व में सभी जिलों में संगठन सुदृढ़ करने की दृष्टि से प्रभारी नियुक्ती किये गये थे। परन्तु बहुत से प्रभारियों द्वारा अपने प्रभार के जिलों में बैठक नहीं की गई, जिसके कारण नए प्रभारियों को नियुक्त किया है। जिन्हें जिलों में नियुक्त किया गया, वे हैं:- 

भिण्ड-सुधा दुबे, श्योपुर-लक्ष्मी दिनकर, ग्वालियर-रश्मि पवार, शिवपुरी-रचना जगताप, अशोकनगर-सरीता आर्य, दतिया-कल्पना मिश्रा, गुना-ज्योति सिंह, सागर-प्रीति गौतम, दमोह-भावना रोहण, पन्ना-सपना चौरसिया, छतरपुर-रमा बुंदेला, टीकमगढ़-आस्था तिवारी, रीवा-सुषमा शुक्ला, शहडोल-शोभा उपाध्याय, अनूपपुर-संगीता त्रिपाठी, उमरिया-यशोदा सिंह पटले, सीधी-मधु शर्मा, सतना-वंदना श्रीवास्तव, 

जबलपुर-रूखमंणी पाण्डे, कटनी-संगीता सिंह, नरसिंहपुर-अनुभा शर्मा, छिंदवाड़ा-अंजू जयसवाल, सिवनी-केसर बिसेन, मंडला-रेखा जैन, डिण्डोरी-विनिता सिंह यादव, बालाघाट-नीलू शुक्ला, भोपाल-विभा पटेल, सीहोर-लता देवरे, रायसेन-कुसुम तोमर, राजगढ़-चचंल जादौन, विदिशा-शाहाना हसन, बैतूल-मीना वर्मा, होशंगाबाद-मंजू राज एवं कंचन शर्मा, हरदा-माधवी मिश्रा, 

देवास-हिमानी सिंह, रतलाम-फरजाना खान, शाजापुर-वैशाली ढूमने, आगर मालवा-रचना भार्गव, मंदसौर-यास्मीन शेरानी, नीमच-इष्टा भाचावत, इन्दौर-राजलक्ष्मी नायक, धार-फरजाना खान, झाबुआ-सारिका बाफना, अलीराजपुर-पदमा निनामा, खरगोन-माया मालवीय, बड़वानी-शिखा अमित अग्रवाल, खण्डवा-विजेता चौहान, बुरहानपुर-मनीषा शिडोलकर, सिंगरौली-रमा दुबे, उज्जैन-गायत्री तिवारी एवं निवाड़ी-रामकुमारी द्विवेदी को नियुक्त किया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!