MP NEWS- पढ़िए कितने जिला शिक्षा अधिकारी टॉपर कितने पुअर, सेकंड क्वार्टर का रिजल्ट

भोपाल
। एमपी स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के मिनिस्टर इंदर सिंह परमार ने समग्र शिक्षा अभियान मध्यप्रदेश के तहत एजुकेशनल ईयर 2022-23 सेकंड क्वार्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आइए देखते हैं मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से टॉप फाइव और बॉटम फाइव जिला शिक्षा अधिकारी कौन-कौन से हैं। पूरी लिस्ट पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए हम डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं। 

MPSSA district report card quarter-2 education AY 2022-23 

Top 5 district
  • खंडवा- छठवें नंबर से हाई जंप करके पहले नंबर पर। 
  • छतरपुर- एक पायदान नीचे गिरा, पहले नंबर से दूसरे नंबर पर। 
  • छिंदवाड़ा- तीसरे नंबर पर था तीसरे नंबर पर है। 
  • शहडोल- आठवें नंबर से छलांग लगाकर चौथे नंबर पर। 
  • बालाघाट- दूसरे नंबर से नीचे गिर कर पांचवें नंबर पर। 

Bottom five district
  • धार- 50वें नंबर पर थे, 50वें नंबर पर है। कोई सुधार नहीं। 
  • झाबुआ- नंबर 47 से नीचे गिरकर 51 नंबर पर पहुंचा। 
  • मुरैना- नंबर 45 से नीचे गिर कर नंबर 50 पर। 
  • रतलाम- नंबर 52 से सुधार करते हुए नंबर 49 पर। 
  • डिंडोरी- सबसे शर्मनाक, नंबर 24 से नीचे गिर कर नंबर 48 पर। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !