भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नटेरन जिला विदिशा में समरसता सम्मेलन के दौरान जिला परियोजना अधिकारी महेंद्र कुमार नवैय्या को सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे केवल ऐसे अधिकारियों की जरूरत है जो ढंग से काम कर सके।
जो अधिकारी विधायक सांसद के काम नहीं कर सकता, उसकी जरूरत नहीं: CM
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मुझे जिला परियोजना अधिकारी की बहुत शिकायतें मिल रही थी। विधायक और सांसद के दिए हुए काम जो ढंग से नहीं कर सकता वह अधिकारी किसी भी हालत में ठीक नहीं है, इसलिए मैं जिला परियोजना अधिकारी को सस्पेंड कर रहा हूं। जरूरत उसकी है, जो ढंग से काम करे।
मुख्यमंत्री ने विदिशा तहसीलदार को चेतावनी दी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, राजस्व रिकॉर्ड में नाम परिवर्तन की शिकायत यदि मेरे पास आई तो तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यदि मुख्यमंत्री कार्यालय अथवा मंत्रालय से किसी तरह की कोई परेशानी आती है और विकास कार्यों में किसी प्रकार का अड़ंगा लगाया जाता है तो सीधे मुझे बताएं।
मुझे जिला परियोजना अधिकारी की बहुत शिकायतें मिल रही थी। विधायक और सांसद के दिए हुए काम जो ढंग से नहीं कर सकता वह अधिकारी किसी भी हालत में ठीक नहीं है, इसलिए मैं जिला परियोजना अधिकारी को सस्पेंड कर रहा हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 6, 2022
जरूरत उसकी है, जो ढंग से काम करे। pic.twitter.com/HU3nMx0qcc